Face Mask With Chia Seeds : चिया सीड्स सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए जबरदस्त फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंटस, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्निशियम, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जब चिया सीड्स को पानी में भिगोया जाता है तो वह फूलकर जैली जैसा हो जाता है. कोरियन महिलाएं इसका इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में करती हैं. इससे उनके फेस पर निखार रहता है और उनकी खूबसूरती बनी रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कोरियन महिलाएं चिया सीड्स के फेस पैक का इस्तेमाल कर रही हैं. यह फेस पैक चेहरे को खूबसूरत बनाए रखता है. इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. अगर आप भी चेहरे की चमक बनाए रखनी चाहती हैं और हमेशा खिली-खिली त्वचा चाहती हैं तो यहां जानिए चिया सीड्स फेस पैक (Face Mask With Chia Seeds) को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका...
चिया सीड्स फेस मास्क कैसे बनाएं
1. इस पैक को बनाने के लिए चिया सीड्स और दूध होना चाहिए.
2. दो चम्मच चिया सीड्स को जरूरत के हिसाब से दूध में मिलाएं.
3. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और कम से कम 1 घंटे तक भिगोकर रखें.
4. जब बीज फूल जाए तो दो इसे दोबारा से अच्छी तरह मिला लें.
5. अब यह फेस पैक तैयार हो गया है, इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
चिया सीड्स फेस मास्क को कैसे लगाएं
1. सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें.
2. स्कीन क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का भी यूज कर सकते हैं.
3. जब चेहरा साफ हो जाए तो कोरियन फेस पैक फेस पर लगाएं.
4. करीब 20-25 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें.
5. अब चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. चेहरा चमकदार बन जाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें