एक्सप्लोरर
सिर्फ फलों का नहीं खूबसूरती का भी राजा है आम, चेहरे पर लगाएं मैंगो फेस पैक फिर देखें कमाल
मैंगो फेस पैक चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने में मदद करता है. इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं यूं ही खत्म हो जाती हैं. इस फेस पैक का रोजाना इस्तेमाल आपके चेहरे पर गजब का निखार ला सकता है.
![सिर्फ फलों का नहीं खूबसूरती का भी राजा है आम, चेहरे पर लगाएं मैंगो फेस पैक फिर देखें कमाल beauty tips mango face pack benefits for skin in summers सिर्फ फलों का नहीं खूबसूरती का भी राजा है आम, चेहरे पर लगाएं मैंगो फेस पैक फिर देखें कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/051ea2d4b0110c28d47a4c6d148753941685702414994506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एंटी-एजिंग स्किन केयर
Source : Freepik
Mango Face Pack : गर्मी का सीजन चल रहा है. रसेदार आम स्वाद को बढ़ाने का काम कर रहा है. आम जितना टेस्टी, हेल्दी होता है, स्किन के लिए उतना ही फायदेमंद भी. स्किन को क्लीन करने वाले सारे गुण आम में पाए जाते हैं. अगर आम का फेस पैक आप त्वचा पर लगाती हैं तो स्किन से जुड़ी की प्रॉब्लम खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं मैंगो फेस पैक (Mango Face Pack) बनाने का तरीका और उसके बेनिफिट्स...
मैंगो फेस पैक बनाने की सामग्री
पका आम - 1 पीस
शहद - 1 बड़ा चम्मच
दही- 1 बड़ा चम्मच
मैंगो फेस पैक कैसे बनाएं
सबसे पहले पका आम लें और उसे छीलकर गुठली को निकाल दें.
अब आम के गूदे को तब तक मैश करें जब तक चिकना गूदा न मिल जाए.
आम के गूदे में शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें.
इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, आंखों के नाजुक हिस्से पर इसे न लगाएं.
करीब 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें और अच्छी तरह सुखा लें.
नियमित तौर पर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैंगो फेस पैक के स्किन बेनिफिट्स
हाइड्रेशन
आम में पानी ज्यादा मात्रा में होती है. इससे त्वचा हाइड्रेट और मॉइस्चराइज होती है. इस फेस पैक को लगाने से स्किन को नेचुरली हाइड्रेशन मिलता है. स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.
चेहरे पर नहीं दिखता उम्र का असर
आम में विटामिन ए और सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये ऐसे कणों से लड़ते हैं, जो चेहरे पर उम्र का प्रभाव छोड़ते हैं. अगर आप नियमित तौर पर आम का फेसपैक लगाते हैं तो चेहरे पर उम्र का असर नहीं दिखता है. फाइन लाइन्स और झुर्रियों की छुट्टी हो सकती है. इससे आपकी त्वचा जवां दिखती है.
चेहरे पर निखार
आम में मौजूद एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करने, डेड स्किन कोशिकाओं को हटाने और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. इससे चेहरे पर निखार आता है.
मुंहासे की छुट्टी
आम में रोगाणुरोधी गुण होते हैं. इसलिए मैंगो फेसपैक को लगाने से मुंहासे की छुट्टी हो जाती है. ये फेस पैक छिद्रों को साफ कर त्वचा की सूजन को कम करता है.
त्वचा की रंगत
आम में प्राकृतिक एसिड होते हैं जो त्वचा की टोन को बाहर निकालने में मदद करते हैं और दाग-धब्बों और काले धब्बों को मिटाते हैं. इस फेस पैक का अगर रोजाना यूज करते हैं तो चेहरे की चमक बरकरार रहती है और रंगत भी सुधरती है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)