Mango Leaves For Hair : अब तक आपने आम, आम की गुठलियों के कई फायदे सुने होंगे लेकिन आम की पत्तियों कितनी फायदेमंद हैं, इसके बारें में शायद ही सुना होगा. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बालों और त्वचा के लिए आम की पत्तियां (Mango Leaves For Hair) रामबाण की तरह काम करती हैं. अगर बाल घने और लंबे बने और उनका झड़ना कम हो जाए तो आम की पत्तियां आपकी मदद कर सकती हैं. आइए जानते हैं बालों के लिए आम की पत्तियों के फायदे...

 

बालों के लिए आम की पत्तियों के 7 फायदे

1. आम की पत्तियां विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, बालों की ग्रोथ में मदद करती हैं.

2. बालों की चमक बढ़ाने और उसकी बनावट में सुधार के लिए आम की पत्तियां फायदेमंद हैं.

3. आम की पत्तियां स्कैल्प में ब्लड वेसल्स को होने वाले नुकसान से बचाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है.

4. इन पत्तियों में प्राकृतिक तेल पाए जाते हैं, जो मॉइश्चराइजिंग एजेंट का काम करते हैं.

5. नए बालों को उगने में मदद करने वाले कोलेजन के उत्पादन को आम की पत्तियां बढ़ाती हैं.

6. आम की पत्तियों में पोटैशियम, मैग्निशियम और फ्लेवोनोइड पाए जाते हैं. इनसे बाल सफेद नहीं होते हैं.

7. आम की पत्तियों में फ्लेवोनोइड्स पाया जाता है, जो बालों को काला करता ही है, उन्हें शाइनिंग और मजबूत बनाता है.

 

आम की पत्तियों का इस्तेमाल करने का तरीका

1.  सबसे पहले आम की पत्तियां पीस लें और उनका पेस्ट तैयार कर लें.

2. अब इसमें दही या जैतून का तेल मिलाएं.

3. इस हेयर मास्क बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं.

4. करीब 20 मिनट तक बालों में लगाएं और पानी से अच्छी तरह धोएं.

5. बालों को शैंपू करें और ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो सिर्फ हर्बल शैंपू का ही यूज करें.

 

यह भी पढ़ें