Post Facial Care Tips : फेशियल के बाद भी अगर चेहरा ग्लो नहीं कर रहा है तो इसका साफ मतलब है कि आप पोस्ट फेशियल चेहरे की केयर (Post Facial Care Tips) नहीं कर पा रही हैं. दरअसल,  क्लीनिंग, मसाज या फेशियल करना से चेहरे से इम्प्यूरिटीज दूर हो जाती हैं और 3 से 4 दिन में चेहरे पर अलग ही निखार दिखने लगता है. लेकिन अगर फेशियल के कुछ दिन बाद भी चेहरा जस का तस दिख रहा है तो इसका मतलब कहीं न कहीं आप कुछ मिस्टेक कर रही हैं। जिससे चेहरे की चमक और ताजगी वापस नहीं आ पा रही है. ऐसे में पोस्ट फेशियल स्किन केयर के कुछ टिप्स आपको जान लेने चाहिए, जो चेहरे को ताजगी से भरकर उसमें अलग ही निखार लाएगा. आइए जानते हैं... 

 

फेशियल का निखार लंबे समय तक रहेगा बरकरार

स्किन केयर के लिए फेशियल का महत्व काफी ज्यादा है. हर 15 दिनों में फेशियल करवाकर स्किन पर निखार लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं. कई महिलाओं की शिकायत होती है कि फेशियल के कई-कई दिनों बाद भी उनके चेहरे पर निखार ही नहीं आता है. ऐसे में पोस्ट फेशियल केयर त्वचा को खूबसूरत बना देती है. इसका असर भी लंबे समय तक स्किन पर देखने को मिलता है. 

 

पोस्ट फेशियल केयर टिप्स 

 

फेसवॉश

त्वचा हेल्दी और खूबसूरत बनी रहे, इसके लिए नियमित तौर पर फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके स्किन में धूल के कण को जमने नहीं देता और उसे फ्लैक्सिबल बनाए रखता है. जिससे स्किन ग्लो करती रहती है.

 

माइश्चराइजर

स्किन को क्लीन करने के लिए माइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. चेहरे पर माश्चराइजर लगाकर कम से कम दो से तीन मिनट तक मसाज करें, इससे स्किन पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे पर निखार बना रहता है.

 

सनस्क्रीन

स्किन को यूवी रेज से बचाना है तो जब भी बाहर निकलें सनस्क्रीन लगाना न भूलें. यह स्किन की चमक को बचाकर उसे सुंदर बनाती है. इससे स्किन धूल, मिट्टी और धूप से बचती है. उस पर बुरा असर नहीं दिखता है. दाग-धब्बों से भी मुक्ति मिल जाती है.

 

सीरम

स्किन में मौजूद डेड सेल्स को बाहर निकालने में सीरम मददगार होता है. यह फेशियल के असर को लंबे समय तक बनाकर रखता है. एंटी एजिंग एजेंट के तौर पर यह काम करता है और स्किन के टैक्सचर को खूबसूरत बनाता है. सीरम से स्किन की लेयर्स में मौजूद फ्री रेडिकल्स भी दूर होते हैं.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें