Home Remedies For Eyelashes : खूबसूरत आंखें आपकी ब्यूटी पर चार-चांद लगाती हैं. आंखों में आंखें डालकर बात करना कॉन्फिडेंस की निशानी मानी जाती है. पलकें खूबसूरत हैं तो आंखों की चमक अलग ही होती है. लेकिन अगर वहीं पलकें (Eyelashes) झड़ने लगें तो सुंदरता अजीब सी हो जाती है. झड़ती पलकें कभी-कभी पूरे लुक को बिगाड़ देती है. कई लोग आजकल इन समस्याओं से परेशान हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू टिप्स (Home Remedies) अपनाकर पलकों को झड़ने से बचा सकती हैं. इन उपायों से आप खूबसूरत पलकों को झड़ने से बचा सकती हैं...

 

पलकों के बारें में

हमारी पलकें तीन हिस्सों में बंटी होती हैं. पलकें, जड़, और बल्ब...बल्ब जो कि सबसे नीचे का हिस्सा होता है, यही अंदर से हमारी ब्लड वेसल्स (Blood Vessels) से जुड़ा होता है. इसका कुल जीवन चक्र करीब 4-11 महीनों तक का होता है. स्वस्थ पलकें हमेशा घनी, लम्बी, चमकीली, और थोड़ी सी मुड़ी हुई सी होती हैं. पतली, कमजोर और छोटी-रूखी पलकें किसी समस्या की तरफ इशारा करती हैं.

 

क्या है समस्या और इसका कारण

पलकों का झड़ना एक कुछ लोगों के लिए आम दिक्कत भी हो सकती है. कई बार आँखों को जोर से खुजाने या रगड़ लेने से भी हमारी पलकें टूटकर बाहर आ जाती हैं. कई बार ग्रोथ ठीक से न हो पाने की वजह से तो कई बार ड्राई हो जाने की वजह से ये झड़ने लगती हैं. अगर पलकें लम्बे समय तक और ज्यादा मात्रा में झड़ें तो उसके लिए कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से कुछ नीचे दी गई हैं.

 

गलत मेकअप की वजह से

आंखों की स्किन पर किसी केमिकल का इस्तेमाल करने की वजह से

तनाव या टेंशन की वजह से

पोषण की कमी की वजह से

किसी दवाई की वजह से

एलर्जी की वजह से

नकली पलकों का इस्तेमाल करने की वजह से

आंखों को बार-बार खुजलाने या रगड़ने की वजह से

किसी प्रकार बीमारी जैसे एलोपेशिया, थाइरॉइड संबंधी अनियमितता या एक्जिमा वगैरह की वजह से

 

इस तरह खूबसूरत बनाएं पलकें

1. अपनी उंगलियों पर हल्का सा जैतून का तेल लगाएं. ध्यान रखें कि तेल आंख के अंदर न जा पाए केवल पलकों पर ही रहे. अब एकदम हल्के हाथों से मालिश करते हुए, पलकों पर तेल को अंदर से बाहर की ओर लगाएं. रात को इस तरह से तेल लगाकर सोएं और सुबह उठकर अपना मुंह धो लें.

2. ज़्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम न करें

3. पलकों और आंखों की एक्सरसाइज करें

4. भरपूर मात्रा में नींद लें

5. आईलैश सीरम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें