Remove Nail Paint Without Remover: शादी, पार्टी या किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में जाना हो लड़कियों और महिलाओं को मेकअप के साथ-साथ नाखूनों का भी मेकओवर करना पड़ता है. क्योंकि इससे नेल्स और खूबसूरत दिखते हैं और लंबे और खूबसूरत नेल पॉलिश में रंगे नेल्स ही तो हाथ-पैरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. ड्रेस की मैचिंग का नेल पॉलिश लगाना हर किसी को पसंद आता है. महिलाएं सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है. 

 

खुरच-खुरचकर नहीं निकालनी पड़ेगी नेल पेंट

ऐसे में हाथों के लिए नेल्स काफी ज्यादा अहम रोल अदा करते हैं, लेकिन क्या हो जब आपको अचानक कहीं जाना पड़ जाए और पुरानी नेलपेंट हटाने के लिए आपके पास रिमूवर ही न हो. कई बार नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो जाता है और वो भी हमें याद नहीं रहता है. अब ऐसे में खुरच-खुरचकर कब तक आप नेल पॉलिश निकालेंगी? तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स  बताते हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं, ये टिप्स  बिना रिमूवर के नेल पेंट छुड़ाने में आपकी हेल्प कर सकते हैं.

 

परफ्यूम से नेल पेंट आसानी से निकल जाएगी

डिओड्रेंट और परफ्यूम दोनों ही नेल पॉलिश रिमूवर की तरह काम करता है. थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नाखूनों पर रब करें. कुछ ही देर में नेल पॉलिश छूट जाएगी.

 

अल्कोहल करेगा नेल पेंट रिमूव

अगर आपके घर में अल्कोहल है तो इसे कॉटन में लेकर धीरे-धीरे नाखूनों पर रब करें. ऐसा करने से नेल पेंट आसानी से छूट जाएगा.

 

नींबू के रस की लें मदद

विनेगर में एसिड होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें और फिर कॉटन की मदद से नाखूनों पर लगाएं.इससे नेल पॉलिश छुड़ाया जा सकता है.

 

टूथपेस्ट से हटाएं

टूथपेस्‍ट से नेल पेंट की जा सकती है रिमूव. टूथपेस्‍ट में मौजूद इथाइल एसीटेट के कारण नेल पेंट कुछ मिनटों में हट जाता है. नेल पॉलिश रिमूवर में भी इथाइल एसीटेट का इस्तेमाल होता है.

 

ये भी पढ़ें