Beauty Tips: बढ़ती उम्र पर लगाम लगाना है तो अपनाएं धनिया की पत्ते का पैक और स्क्रब
Beauty Tips: धनिया पत्ता न केवल आपके खाने के स्वाद में जान डाल देता है बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखार सकता है. आइए जानें कैसे.
Beauty Tips: अगर आपको भी अपनी बढ़ती उम्र पर लगाम लगाना है तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, आप इन घरेलू टिप्स को अजमाकर अपनी स्किन को और भी जवान बना सकती हैं. वैसे तो हर किसी को यंग और जवान बनने की इच्छा रहती है, जिसके लिए वह भरसक प्रयास भी करते हैं. पर हर वह उपाय को अपना कर थक चुके हैं तो अब आप टेंशन नहीं ले बल्कि इन टिप्स को तुरंत ही अपनी लाइफ में शमिल करें.
आपको पता है आपके कीचन में पाए जाने वाला धनिया आपके स्किन के लिए कितना फायदेमंद है. जी हां, धनिया में पाए जाने वाला एंटीआॅसिडेंट और विटामिन सी आपके स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से आपको बचाते हैं. यह एक तरह का नेचुरल एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी फंगल पदार्थ भी है. धनिया आपके स्किन को डिटाॅक्स करने का भी काम करता है. आइए जानते हैं आपके खाने को और भी लजीज और खूबसूरत धनिया पत्ते के बारे में कि कैसे यह आपके स्किन और भी अच्छा कैसे रख सकता है.
ड्राय होठ से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके होठ डार्क या ड्राय हो गए हैं तो आप धनिया पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप धनिया पत्ता को साफ करके क्रश कर लें. इसे फिर अपने होठ पर लगाए. 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोले. कुछ दिनों में आपके होठ गुलाबी हो जाएंगे.
रिंकल्स को करेगा कम
ताजी धनिया पत्ता को पीस कर उसमें अलोवेरा, गुलाबजल और दही को मिला ले. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद इसे धोले. कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बे तो दूर हो ही जाएंगे साथ ही आपको रिंकल्स से भी छुटकारा मिलेगा. दरअसल धनिया पत्ता में विटामिन ए पाया जाता है, जो आपके स्किन के लिए बुहत ही अच्छा है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाकर इमोशनली अपने पार्टनर को ला सकते हैं करीब