White Hair Fact: क्या आप भी एक-एक सफेद बाल तोड़ते हैं, अगर हां तो पहले जान लीजिए ऐसा करना चाहिए या नहीं. दरअसल, उम्र बढ़ने पर बाल सफेद होने लगते हैं. ये एक नेचुरल प्रक्रिया है लेकिन आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद (White Hair) होने लगे हैं. जब बालों के सफेद होने की शुरुआत होती है और एक-दो बाल सफेद होते हैं तो लोग उसे उखाड़ने लगते हैं. बड़े-बुजुर्ग कई बार ऐसा करने से टोक देते हैं. उनका कहना है कि एक-एक सफेद बाल हटाने से आसपास के सभी बाल सफेद हो जाएंगे. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए एक्सपर्ट्स से जान लेते हैं...
बाल क्यों सफेद हो जाते हैं
हमारे स्कैल्प में हेयर फॉलिकल्स मौजूद होते हैं, जिनमें बालों की ग्रोथ होती है. हेयर फॉलिकल के आसपास मेलेनोसाइट्स पाए जाते हैं, जो मेलेनिन का उत्पादन करने का काम करते हैं. ये मेलेनिन ही पिगमेंट होते हैं जो बालों को काला रखते हैं. जब मेलेनिन का उत्पादन कम हो जाता है तो बाल प्राकृतिक पिगमेंट या रंग खोने लगते हैं. हालांकि, ये इसके कई कारण होते हैं. जैसे- बढ़ती उम्र, स्ट्रेस, गलत खानापान, केमिकल का ज्यादा उपयोग और जेनेटिक. जब पिगमेंटेशन पूरी तरह समाप्त हो जाते हैं तो बाल पूरी तरह सफेद हो जाते हैं और फिर से कभी काले नहीं होते हैं.
क्या एक-एक बाल नहीं तोड़ने चाहिए
डर्मटॉलॉजिस्ट के अनुसार, ये बात सच नहीं है. ये सिर्फ मिथक है कि एक-एक बाल तोड़ने से आसपास के बाल भी सफेद हो जाते हैं. दरअसल, बालों का रंग खास केमिकल मेलेनिन से होता है. जब ये कम या ज्यादा होता है तो बाल काले या कम काले हो जाते हैं. मेलेनिन कम होने के पीछे कई वजह है. एक-दो सफेद बाल टूटने से मेलेनिन पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, ये सच है कि सफेद बाल काटने, उखाड़ने या तोड़ने से उस जगह दूसरा सफेद बाल ही आएगा, क्योंकि एक फॉलिकल से एक ही बाल होता है.
कब सफेद बाल के आसपास के बाल सफेद हो जाते हैं
सफेद बाल के आसपास के बाल तब तक सफेद नहीं होते, जब तक उन पिगमेंट सेल नहीं मर जाते हैं। हालांकि, इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप बाल को जड़ से ही चोड़ने लगें, क्योंकि ये घाव बन सकता है. हालांकि, एक-दो सफेद बाल तोड़ने से बाकी सभी बाल सफेद नहीं होते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें