Black Hair Tips : खराब लाइफस्टाइल का सीधा असर बालों पर पड़ रहा है. कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं. इन्हें काला बनाने के लिए मार्केट में तरह-तरह के हेयर कलर और प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. ये चीजें केमिकल युक्त होती हैं, जिनका साइड इफेक्ट बालों पर पड़ता है. ऐसे में अगर आप सफेद बालों की समस्या से छुटकारा (White Hair Home Remedies) पाना चाहते हैं तो किचन में मौजूद कुछ चीजों को ट्राई कर सकते हैं.
ब्लैक टी
बालों को नेचुरल ब्यूटी देने के लिए ब्लैक टी सबसे फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट मिलता है. यह बालों को हेल्दी रखने में काफी मददगार हो सकता है. इसकी मदद से आप बालों को काला भी कर सकते हैं. आप दो ग्लास पानी को उबालकर 3 से 4 चम्मच ब्लैक टी डालकर एक चम्मच नमक भी डालें. इन सबको उबालकर करीब 10 मिनट तक ठंडा होने दें. फिर इसे छानकर बालों पर लगा लें. करीब 30 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें. बाल काले नजर आएंगे.
प्याज
बालों की समस्याओं के दूर करने के लिए प्याज किसी रामबाण से कम नहीं है. दो-दो चम्मच प्याज और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. 30 मिनट बाद हेयर वॉश करें. हफ्ते में कम से कम एक बार इसे ट्राई करने से सफेदी दूर हो जाएगी.
आंवला
आयुर्वद में बालों पर आंवला लगाना काफी अच्छा माना जाता है. सफेद बालों को काला करने के लिए आंवले का हेयर मास्क बनाकर लगाना कारगर होता है. एक कटोरी लेकर उसमें 2 से 3 आंवला को पीसकर उसका गूदा डाल लें. एक-एक चम्मच मीठा बादाम तेल और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें. इसके बाद हेयर वॉश कर लें. यह कंडीशनर की तरह काम करता है. इससे बाल सॉफ्ट और जड़ों तक काला बनते हैं. हफ्ते में एक बार इसे जरूर ट्राई करें.
चौलाई
चौलाई को अमरनाथ भी कहा जाता है. बालों को काला बनाने में इसके पत्ते कमाल का असर दिखाते हैं. एक कोटरी चौलाई के पत्ते पीसकर बालों पर लगाएं. करीब डेढ़ घंटे बाद इसे धो लें. इससे बालों को नेचुरल कलर मिलेगा. बालों की ग्रोथ में भी ये मददगार होते हैं.
यह भी पढ़ें