Tamarind Face Pack: गर्मी के दिनों में ट्राई करें ये इमली से बना फेस पैक, चांद जैसा चमकेगा चेहरा, दाग धब्बे भी होंगे दूर
गर्मी के मौसम में इमली का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे को काफी फायदा होता है.
गर्मी के दिनों में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में त्वचा चिपचिपी होने लगती है और पसीना आने लगता है. ज्यादा पसीना आने की वजह से फेस पर पिंपल्स होने लगते हैं, जिससे फेस की खूबसूरती पर असर पड़ता है.
इससे बचने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें असर नहीं होता है. आप भी इन चीजों से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि इमली से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाकर आप इन समस्या से राहत पा सकते हैं.
इमली के फायदे
इमली में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं साथ ही दाग-धब्बे दूर करते हैं. आप इमली का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं.
इमली से बनाएं फेस पैक
इमली और दही के फेस पैक को बनाने के लिए आपको इमली के गूदे को दही में अच्छी तरह मिलना होगा. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. इसके अलावा आप इमली और शहद का फेस पैक बना सकते हैं.
इमली और शहद
इसके लिए आपको इमली के गूदे को शहद में अच्छी तरह मिलना होगा. इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाएं फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले. इमली और बेसन का फेस पैक भी काफी कारगर माना गया है.
इमली और बेसन
इसके लिए आपको इमली के गूदे को बेसन में अच्छी तरह मिलना होगा. फिर थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना ले. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं और चेहरा धो लें.
इमली का गूदा निकालने के लिए आपको गर्म पानी में इमली को 10 मिनट के लिए भिगोना होगा फिर इमली को निचोड़ कर गूदा निकाल ले. फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें. इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
इन बातों का रखें ध्यान
फेस पैक को लगाते वक्त आंखों का ध्यान जरूर रखें. कुछ लोगों को इमली से जलन या एलर्जी हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.गर्मी के मौसम में इमली का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे को काफी फायदा होता है.