(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chocolate For Skin: क्या चॉकलेट को चेहरे पर लगाने से ग्लो करती है स्किन? जानिए इसके फायदे
आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो घर पर ही चॉकलेट फेस पैक बना कर इसका इस्तमाल कर सकते हैं.
ग्लोइंग स्किन पाना हर कोई चाहता है, ऐसे में लोग कई उपाय करते हैं, ताकि उनके चेहरे पर ग्लो आ जाए और पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर हो सके. लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी लोगों के चेहरे से मुंहासे, दाग-धब्बे दूर नहीं हो पाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चेहरे पर चॉकलेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या चेहरे पर चॉकलेट का इस्तेमाल करना सही होता है? आप भी इस चीज को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आईए जानते हैं चेहरे पर चॉकलेट लगाना सही होता है या नहीं?
चॉकलेट फेस पैक
हर किसी को चॉकलेट खाना बहुत पसंद होता है. खाने के अलावा इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जाता है. एंटीऑक्सीडेंट और खनिज से भरपूर चॉकलेट त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. चॉकलेट फेस पैक की मदद से आप चेहरे के सूजन को कम कर सकते हैं साथ ही पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं. चॉकलेट फेस पैक आपके चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो चेहरे को चमकदार बनाते हैं.
ऐसे बनाएं चॉकलेट फेस पैक
चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में पिघली हुई चॉकलेट डालना है, उसमें दही और शहद मिलाना है. तीनों का पेस्ट बनाकर 20 मिनट के लिए इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले, फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं इससे आपका चेहरा चमकदार बनेगा और पिंपल्स, रूखेपन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
कुछ बातों का रखें ध्यान
चॉकलेट फेस पैक का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप इसे पहली बार लगा रहे हैं, तो ध्यान रहे कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर चेहरे पर इसे लगाने के बाद लाल दाने होते हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इसके अलावा आप चेहरे पर चॉकलेट फेस पैक का इस्तेमाल एक सप्ताह में केवल 1 से 2 बार ही करें.