गर्मी का मौसम आते ही, लोग लीची खाना शुरू कर देते हैं. लीची स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. इसमें विटामिन सी, बी, पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है. लेकिन अक्सर लोग लीची खाकर उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन अब आप इसके छिलके की मदद से अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बना सकते हैं.


लीची के छिलके के फायदे


लीची के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने गए हैं. आप लीची के छिलके का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके छिलके से फेस स्क्रब बनाने के लिए लीची के छिलके को पानी में धोकर सुखा लें. जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तो इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना ले. इस पाउडर में दही, एलोवेरा और आटा मिलाकर स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाए और फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे से डेड स्किन आसानी से हट जाएगी.


टैनिंग को करें दूर


लीची के छिलकों की मदद से आप टैनिंग को दूर कर सकते हैं, इसके लिए लीची के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें, फिर इसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस और थोड़ी शक्कर मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें, फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें. लीची के छिलके चेहरे से गंदगी साफ करने में मदद करते हैं और पिंपल से लड़ते हैं. आप लीची के छिलके का पाउडर ले उसमें गुलाब जल और एलोवेरा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे 10 से 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, फिर साफ पानी से चेहरा धो लें.


गर्दन, कोहनी और घुटने का कालेपन होगा दूर


चेहरे के साथ-साथ लीची के छिलके गर्दन, कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने में काफी मदद करते हैं. इसके लिए आपको लीची के छिलकों का पाउडर लेना होगा, उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच लौंग का तेल, चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दही. इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार करें. इससे कुछ ही दिनों में आपको असर देखने को मिलेगा.


फटी एड़ियों के लिए फायदेमंद


अगर आपकी एड़ियां ड्राई या फट गई है, तो आप लीची के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको लीची के छिलके के पाउडर में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और बेकिंग सोडा मिलना होगा. इस पेस्ट को फटी हुई एड़ियों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद अपने पैर धो लें. ऐसा करने से कुछ ही समय में फटी हुई एड़ियां ठीक हो जाएगी. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप त्वचा संबंधित समस्या से आराम पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Ayurvedic Face Pack: घर में बनाएं यह खास आयुर्वेदिक फेस पैक, चंद दिनों में चेहरे से दूर हो जाएगी टैनिंग