डार्कनेस की वजह से चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है और डार्कनेस के कारण चेहरा डल दिखाई देता है. ऐसे में डार्कनेस को कम करने के लिए अधिकतर लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी चेहरे की डार्कनेस से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने चेहरे से डार्कनेस को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


डार्कनेस को कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


अगर आपके चेहरे पर भी कालापन हटने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर 15 मिनट रखें, फिर साफ पानी से धो लें. एलोवेरा जेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हल्का करने में मदद करते हैं, साथ ही डार्क स्पॉट को कम करते हैं. एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है, जिससे स्किन हमेशा ग्लो करती है. इससे कालापन दूर करने में भी काफी मदद मिलती है.


कच्चे आलू का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आपको अपने चेहरे पर कच्चे आलू का रस लगाना चाहिए. ऐसा करने से त्वचा पर जमी गंदगी और डेड स्किन निकलती है और चेहरा गोरा होने लगता है. आलू में मौजूद एंटी टैनिंग प्रॉपर्टीज आपकी त्वचा को जवान और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. अगर आपके चेहरे पर कालेपन होने के साथ-साथ झुर्रियां होने लगी है, तो कच्चा आलू स्किन को टाइट करने में काफी मदद करता है. कच्चा आलू चेहरे के लिए किसी वरदान से काम नहीं है.


सांवले रंग को निखारने के लिए दही और नींबू


सांवले रंग को निखारने के लिए दही और नींबू काफी फायदेमंद माना गया है. यह स्किन को गोरा करने में मदद करता है और कालेपन को दूर करता है. नींबू और शहद की मदद से चेहरे पर जमी गंदगी और कालापन कुछ दिनों में कम होने लगता है.


ऐसे करें दही और नींबू का इस्तेमाल


इसका इस्तेमाल करने के लिए आप बेसन में थोड़ा दही, नींबू और शहद इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर चेहरा धो ले. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे का कालापन दूर होगा. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप अपने चेहरे से डार्कनेस को कम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  Fruit Face Pack: चेहरे पर लगाएं ये खास घर बना फ्रूट फेस पैक, बरसात के मौसम में नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम