चेहरे और शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए लड़का हो या लड़की हर कोई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. ब्लैक एक्ने न केवल चेहरे की खूबसूरती को खत्म करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं.
नेचुरल घरेलू नुस्खे को करें ट्राई
अगर आप भी ब्लैक एक्ने से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चिंता न करें. क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान और नेचुरल घरेलू नुस्खे बताएंगे, जो ब्लैक एक्ने को कम करने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में.
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
ब्लैक एक्ने को मुंहासे कहा जाता हैं, जो छिद्र हवा के संपर्क में आने के कारण काले पड़ जाते हैं. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ब्लैक एक्ने को कम करने में मदद करते हैं. एलोवेरा जेल को सीधे ब्लैक एक्ने पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.
नीम की पत्तियों का इस्तेमाल
इसके अलावा आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को मारते हैं और सूजन को कम करते हैं. ब्लैक एक्ने से बचने के लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इन मुंहासे पर लगा सकते हैं.
तुम्बा के रस का करें इस्तेमाल
तुम्बा भी ब्लैक एक्ने के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करते हैं और ब्लैक एक्ने को कम करते हैं. तुम्बा के रस को ब्लैक एक्ने पर लगाएं.
शहद का इस्तेमाल
इन सबके अलावा ब्लैक एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण एक्ने को ठीक करने में काफी मदद करते हैं.
दही का करें इस्तेमाल
यही नहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को साफ करने में मदद करता है. दही को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो लें. इससे आप जल्द ही ब्लैक एक्ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
पैच टेस्ट जरूर करें
हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है. ऐसे में कुछ लोगों के चेहरे पर एलोवेरा, दही या शहद जैसी चीजों के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है. इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बर्फ जैसी दिखने वाली ये छोटी सी चीज कुछ ही दिनों में चमका देगी आपका चेहरा, लोग भी पूछने लगेंगे राज