चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं. ऐसे में खासकर महिलाएं हर महीने पार्लर जाती हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को फिर भी असर नहीं होता है. ऐसे में वे कई तरह की गलतियां कर जाती हैं. बता दें कि चेहरे को चमकदार बनाने के लिए महिलाएं गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं.
गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल
गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल करते वक्त वे कई सारी गलतियां कर देती हैं, जिससे उनका चेहरा खराब होने लगता है और त्वचा पर एलर्जी होने लगती है. ऐसे में अगर आप भी गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको भूलकर भी कुछ गलतियों को नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
पैच टेस्ट जरूर करें
गोल्डन ब्लीच त्वचा को निखारने के लिए बेस्ट माना गया है. लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने पर यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, गोल्डन ब्लीच को अपनी स्किन पर लगाने से पहले हमेशा छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें. इससे यह पता चल जाएगा कि आपकी स्किन पर ये काम करता है या नहीं.
ज्यादा देर के तक न लगाएं गोल्डन ब्लीच
अधिकतर महिलाएं गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल करते वक्त इसे ज्यादा देर के तक छोड़ देती हैं, लेकिन ऐसा करना स्क्रीन से जुड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है. इससे जलन, लालिमा और स्किन काली पड़ सकती है.
जली हुई स्किन से बचें
गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल करने के बाद आपको 24 घंटे तक सूर्य के संपर्क में नहीं आना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. यही नहीं अगर आपकी स्किन कहीं से कटी हुई है या जली हुई है, तो आपको भूलकर भी गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे चेहरा खराब हो सकता है.
आंखों से दूरी बनाएं
ब्लीच लगाते वक्त आंखों से दूरी बनाए रखें. नहीं तो आंखों में जलन और दूसरी समस्या हो सकती है. गोल्डन ब्लीच का इस्तेमाल गर्मियों में कम करना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में स्किन डल और संवेदनशील होती है. ऐसे में ब्लीच करने से समस्या हो सकती है.
सेंसिटिव प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें
ब्लीच करने के बाद आप किसी भी सेंसिटिव प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें, नहीं तो स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है. आप इन सभी चीजों का ध्यान रख गोल्डन ब्लीच कराएं, वरना इससे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बर्फ जैसी दिखने वाली ये छोटी सी चीज कुछ ही दिनों में चमका देगी आपका चेहरा, लोग भी पूछने लगेंगे राज