(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beauty Tips: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, इन सब्जियों की मदद से चेहरे को बनाएं खूबसूरत
खूबसूरत दिखना अब आसान हो गया है, क्योंकि अब आप घर बैठे पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं.
अधिकतर लोग सुंदर दिखने के लिए पार्लर जाते हैं, लेकिन हर महीने पार्लर जाना आपकी जेब पर असर डाल सकता है. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या पार्लर जैसा निखार घर पर पा सकते हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ सब्जियों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं. आईए जानते हैं उन सब्जियों के बारे में.
इन सब्जियों का करें इस्तेमाल
हमारे आसपास ऐसे कई सारे फल और सब्जियां मिलते हैं, जिनकी मदद से हम हमारे चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. यही नहीं इसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं. आलू में विटामिन, पोटेशियम सहित कई पोषक तत्व होते हैं, जो चेहरे को खूबसूरत बनाते हैं. आलू के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है.
फेस से झुर्रियां होगी कम
वहीं खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसके अलावा हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे पालक, मेथी, धनिया आदि का रस चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम होती है. गाजर में विटामिन ए होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है. लौकी भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. इन सब सब्जियों का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं.