Glowing Skin: जया किशोरी जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक
Glowing Skin: हर लड़की खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती है, ऐसे में अगर आप भी जया किशोरी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, जो इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अधिकतर लड़कियां महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. लेकिन फिर भी उनके चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स खत्म नहीं होते हैं. ऐसे में कई लड़कियों के मन में यह सवाल आता है, कि ऐसा क्या करें, जिससे जया किशोरी जैसा निखार चेहरे पर आ जाए.
जया किशोरी की खूबसूरती का राज
अगर आप भी जया किशोरी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको जया किशोरी की खूबसूरती का राज बताने वाले हैं. जया किशोरी की तरह अब आप भी घरेलू नुस्खे आजमा कर ग्लोइंग स्किन पा सकती है.
बेसन, हल्दी का फेस पैक
बता दें कि जया किशोरी रोजाना रात में सोने से पहले एक ऐसा फेस पैक लगाती है, जो बनाने में बेहद ज्यादा आसान है. इस फेस पैक को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. जया किशोरी इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन, हल्दी और दही का इस्तेमाल करती हैं. वे इसे रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगती है. ऐसा वे बचपन से ही करते आ रही है.
फेस पैक बनाने का तरीका
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही तीनों को डालकर अच्छी तरह मिलना होगा. इसके बाद सोने से पहले आप रोजाना रात में इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर रखें, थोड़ी देर बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.
चेहरे को अच्छे से पोंछ कर आप मॉइश्चराइजर लगा लें और फिर सो जाए. रोजाना ऐसा करने से चेहरा चमकदार बनेगा और दाग धब्बे, पिंपल्स कम हो जाएंगे. अगर आप नियमित रूप से इस फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो आप भी जया किशोरी की तरह ग्लोइंग और चमकदार त्वचा पा सकती हैं.
फेस पैक के फायदे
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में मदद करते हैं. यही नहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है और चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करता है. अगर आप बेसन, हल्दी और दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी और झुर्रियां कम होगी. हल्दी, बेसन के इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.