चेहरे को खूबसूरत बनाना हर किसी की इच्छा होती है, ऐसे में लोग अपने चेहरे पर कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं.


हम बात कर रहे हैं लाल चंदन की, लाल चंदन त्वचा के लिए नेचुरल और काफी फायदेमंद माना गया है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. यही नहीं अगर आप लाल चंदन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. लाल चंदन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और दाग धब्बे को कम करने में काफी मदद करते हैं.


लाल चंदन फेस पैक


लाल चंदन की मदद से आप फेस पैक, स्क्रब, टोनर, मास्क आदि चीज बना सकते हैं. इससे आपकी स्किन को काफी फायदे होंगे, लाल चंदन से फेस पैक बनाने के लिए आपको लाल चंदन पाउडर में गुलाब जल या दूध मिलाकर इसका पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें.


लाल चंदन स्क्रब


अगर आप लाल चंदन की मदद से स्क्रब बनाना चाहते हैं, तो लाल चंदन पाउडर में शहद या दही मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें, फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो ले. स्क्रब से डेड स्किन निकालने में काफी मदद मिलेगी.


लाल चंदन टोनर


यही नहीं अगर आप लाल चंदन की मदद से टोनर बनाना चाहते हैं, तो लाल चंदन पाउडर में गुलाब जल डालकर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें, फिर अपने चेहरे पर स्प्रे कर रुई की मदद से पूरे चेहरे पर फैलाएं. इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.


लाल चंदन मास्क 


मास्क बनाने के लिए आप लाल चंदन पाउडर में हल्दी और बेसन मिलाकर मास्क तैयार कर सकते हैं. इस मास्क को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएं. जब यह सुख जाए, तो ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें. इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


लाल चंदन से बने फेस पैक, स्क्रब, टोनर का इस्तेमाल आप एक हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं. लाल चंदन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी माना गया है. लेकिन कुछ लोगों को लाल चंदन से एलर्जी हो सकती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और एलर्जी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले.


अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो लाल चंदन का इस्तेमाल करने से बचे. लाल चंदन के अलावा अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो स्वस्थ आहार का सेवन करें, पर्याप्त नींद ले और दिन भर में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पिए. यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करेगा.


यह भी पढ़ें:  Multani Mitti Effects: क्या आप भी रोजाना मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं? तो जरूर जान लें ये पांच बातें