चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए लड़का हो या लड़की हर कोई काफी कोशिश करते हैं. लेकिन फिर भी उनके चेहरे से पिंपल्स और दाग धब्बे दूर होने का नाम ही नहीं लेते हैं. अगर आप भी अपने चेहरे के पिंपल्स, दाग धब्बे से परेशान है, तो यह घरेलू नुस्खा ट्राई कर सकते हैं. आज हम आपको कच्चे आम का इस्तेमाल करना सिखाएंगे. आप इसका इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल करने का तरीका.


त्वचा के लिए कच्चे आम


कच्चे आम में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना गया है.  यह स्किन को हाइड्रेट रखने में, मुंहासे से लड़ने में और झुर्रियों को कम करने में काफी मदद करता है. आप कच्चे आम की मदद से अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं.


कच्चे आम का फेस पैक


कच्चे आम का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक कच्चे आम का गूदा कटोरी में निकलना है, उसमें दही को मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं फिर ठंडे पानी से धो लें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके चेहरे से पिंपल्स दूर होंगे.


कच्चा आम और शहद


इसके अलावा आप कच्चे आम और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको कच्चे आम के गूदे में थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा.  इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और त्वचा टाइट होगी. आप कच्चे आम के गूदे में बेसन, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं. यह भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.


पैच टेस्ट जरूर करें


आप इन फेस पैक का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं.  लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को कच्चे आम का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करने से जलन, लालिमा जैसी एलर्जी हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.  पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको कोई समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


त्वचा को मिलेगा पोषण


आप इन सभी फेस पैक का एक सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर यह आपकी स्किन पर सूट हो जाता है, तो ऐसा करना आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. यह आपकी त्वचा को पोषण देगा और चमकदार बनाने में मदद करेगा. यही नहीं कच्चा आम चेहरे से डेड स्किन को हटाने में भी काफी मदद करता है और त्वचा को टाइट करता है.


यह भी पढ़ें:  Ladyfinger Face Pack: खाने के लिए ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है भिंडी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल