Skin Care : बेदाग सुंदर और निखरी त्वचा के लिए आजकल कई तरह के स्किनकेयर ट्रेंड में हैं. डेड स्किन, पिंपल्स के दाग, ओपन पोर्स और एक्सेस ऑयल जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरीके आजमा रहे हैं. पार्लर में जाते ही चेहरे पर निखार लाने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. चेहरे पर जिंदा कीड़े रेंगने से लेकर वैम्पायर फेशियल तक इसमें शामिल है. 




इन ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेकर दावे किए जाते हैं कि ये स्किन को यंग बनाने के साथ एजिंग प्रॉसेस को रिवर्स करने में मदद करते हैं और खूबसूरती लाते हैं. जानिए इसे लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट्स और डर्मेटोलॉजिस्ट्स का क्या कहना है...




क्या फेशियल के नए-नए ट्रेंड फायदेमंद हैं




ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार,  ज्यादातर फेशियल ट्रेंड प्राचीन प्रथाओं से आए हैं. जैसे- वैम्पायर फेशियल (Vampire Facial), जिसे ब्लड फेशियल भी कहते हैं. स्किन के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं लेकिन सेंसेटिव स्किन यानी नाजुक त्वचा वालों के लिए यह नुकसानदेह भी हो सकती है. बता दें कि वैम्पायर फेशियल में आपके खून का ही इस्तेमाल किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमित की मौत क्या खतरे की घंटी? जानें क्या है ये वायरस, कितना खतरनाक




फेशियल कब नुकसानदायक




डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि पीरियड ब्लड फेशियल या मून मास्किंग खतरनाक है. इससे इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है. उनका कहना है कि कई बार फेशियल में जानवरों की यूरीन या स्टूल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके अनगिनत फायदे गिनाए जाते हैं लेकिन इससे कई खतरे हो सकते हैं. इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क काफी ज्यादा होता है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि खूबसूरत दिखने के लिए पीरियड्स के खून को चेहरे पर लगाने जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी घिनौना है. मेकअप प्राइमर या हॉट पेपर मास्क जैसे लुब्रिकेंट्स के इस्तेमाल से मुंहासे और एलर्जी की समस्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग




इस तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट भी खतरनाक




स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ लोग ग्लोइंग स्किन के लिए ब्रेस्ट मिल्क या प्लेसेंटा का यूज करते हैं, जिसे लेकर भी ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं है. वहीं, कुछ लोग एंटी-एजिंग प्रभाव के लिए सीमेन मास्क का उपयोग करते हैं या एक्सफोलिएशन और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए नाइटिंगेल ड्रॉपिंग फेशियल का भी उपयोग करते हैं, जो त्वचा को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने मेडिकल ट्रीटमेंट की तुलना में इनमें फॉर्मूलेशन पर कंट्रोल की कमी होने की तरफ इशारा किया है.




कौन सा फेशियल फायदेमंद




एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्यूटी ट्रीटमेंट के सभी ट्रेंड में सबसे अलग और प्रभावशाली Snail Slime है. कोरियाई स्किन केयर में बेहद पॉपुलर इस ट्रीटमेंट में ग्लाइकोलिक एसिड, हाइलूरोनिक एसिड और प्रोटीन होते हैं जो त्वचा को चमकदार और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ज्यादातर स्किन केयर ट्रीटमेंट को लेकर सेफ्टी का ख्याल रखना चाहिए. किसी नए स्किन केयर ट्रीटमेंट को आजमाने से पहले एक बार किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


 


यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल