Beauty Tips: पसीने की वजह से नहीं हो पा रहा वैक्स? तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
गर्मी के मौसम में पसीना बहुत आता है. ऐसे में लड़कियों को वैक्स कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
![Beauty Tips: पसीने की वजह से नहीं हो पा रहा वैक्स? तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो Beauty Tips unable to do wax due to sweat in summer then follow these tips Beauty Tips: पसीने की वजह से नहीं हो पा रहा वैक्स? तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/977607405ed2b9f395f4f373298bff9e1713350745110979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैक्स करना हर महिला के लिए बेहद जरूरी होता है. खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां हर महीने वैक्स करवाती है. लेकिन गर्मी के मौसम में कई बार ठीक से वैक्स नहीं हो पता है, जिससे अधिकतर महिलाएं परेशान हो जाती है. वैक्स ठीक से न होने का कारण है अधिक पसीना आना. आप भी इस चीज से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से वैक्स कर सकती है. आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे मे.
फॉलो करें ये टिप्स
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करेंइश्चराइजर का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें. ऐसा करने से वैक्स ठीक से नहीं हो पता है. इसके अलावा वैक्सिंग से पहले अपनी त्वचा को साबुन से धोकर अच्छे से साफ कर लें. वैक्स से 24 घंटे पहले त्वचा को एक्सफोलिएट करें.
टोनींग पैड का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन पर तेल या पसीना है, तो आप वैक्सिंग से पहले टोनींग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी वैक्स करें तो ठंडा कमरे का चयन करें. बीच-बीच में अपने हाथ पैरों से पसीने को पहुंचते रहे. इसके लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैक्स करने के दौरान ध्यान रहे, जो आपकी स्किन पर सूट हो उसी वैक्स को करवाएं.
वैक्सिंग के बाद करें ये
वैक्स करने के बाद अपनी स्किन को ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. वैक्स करने के कुछ देर तक धूप से बचें. आप वैक्स के बाद नहाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प होगा. इससे आपका शरीर कुल रहेगा. अगर आपको वैक्स के दौरान बहुत ज्यादा पसीना आता है या परेशानी होती है, तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)