हाइपरपिग्मेंटेशन एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. लड़का हो या लड़की हर कोई इससे बचने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. अगर आप भी हाइपरपिगमेंटेशन से परेशान हो गए हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में.


इन घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं


हाइपर पिगमेंटेशन से बचने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को शांत करने में और हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. यह पिगमेंटेशन को कम करने में भी काफी फायदेमंद माना जाता है.


दही का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप दही को चेहरे पर लगा सकते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और त्वचा को गोरा बनाता है. यही नहीं आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है, जो पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है.


नींबू के रस का करें इस्तेमाल


ध्यान रहे नींबू के रस को सीधे त्वचा पर लगाने के नुकसान हो सकते हैं. इसलिए आप बेसन में नींबू का रस मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. हाइपर पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है.  


टमाटर का करें इस्तेमाल


टमाटर का गूदा चेहरे पर लगाने से हाइपरपिगमेंटेशन से राहत मिलती है. आप इसे 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो सकते हैं. इससे पिगमेंटेशन से जल्द राहत मिलेगी. पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं.


हल्दी पाउडर का करें इस्तेमाल


हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं. हल्दी पाउडर को दही या पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. आप इन सभी घरेलू नुस्खे को अपनाकर हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बर्फ जैसी दिखने वाली ये छोटी सी चीज कुछ ही दिनों में चमका देगी आपका चेहरा, लोग भी पूछने लगेंगे राज