चेहरे के साथ-साथ शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं, लेकिन अब आप पानी में छोटी सी चीज डालकर अपने शरीर को खूबसूरत बना सकते हैं. अगर आप रोजाना नहाने के पानी में फिटकरी डालकर नहाते हैं, तो इससे आपका शरीर चमकदार बनता है साथ ही आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. फिटकरी आपकी त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद मानी गई है. आइए जानते हैं फिटकरी के पानी से नहाने के फायदे. 


पाएं स्किन से जुड़ी हर समस्या से राहत


नहाने के पानी में अगर आप रोजाना थोड़ी फिटकरी मिला देते हैं और इससे नहाते हैं, तो त्वचा संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन से जुड़ी हर समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं. 


शरीर से बदबू होगी दूर


इसके अलावा फिटकरी वाले पानी से अगर आप नहाते हैं, तो आपके शरीर से आने वाली बदबू कम होती है और बैक्टीरिया, पसीने से राहत मिलती है. फिटकरी स्किन को टोन करने में और टाइट बनाने में मदद करती है. यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनती है, ऐसे में आप रोजाना नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी डालकर नहा सकते हैं.


जोड़ों के दर्द से भी राहत


स्किन के अलावा यह जोड़ो के दर्द से भी राहत दिलाने में भी काफी मददगार मानी गई है. अगर आप फिटकरी के पानी से अपने बाल धोते हैं, तो इससे बाल मजबूत, चमकदार और खूबसूरत बनते हैं. यही नहीं अगर आपके शरीर पर कोई चोट लगी है या कोई घाव है, तो फिटकरी का पानी घाव को भरने और संक्रमण के खतरे को दूर करने में मदद करता है.


फिटकरी का इस्तेमाल


आप एक बाल्टी पानी में छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा डालकर पानी को अच्छी तरह मिला लें और इस पानी से नहाएं. इसके अलावा फिटकरी के टुकड़े को पानी में भिगोकर संक्रमण वाली जगह पर भी लगा सकते हैं यही नहीं आप शैंपू करने के लिए शैंपू वाले पानी में भी फिटकरी का टुकड़ा डाल सकते हैं.


पैच टेस्ट जरूर करें


इन सभी तरीके से आप फिटकरी का इस्तेमाल कर कई फायदे हासिल कर सकते हैं. फिटकरी के पानी को आंखों में न जाने दे और इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Beauty Tips: हाइपरपिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर