चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कोई प्रयास करते हैं आप भी अपने चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं तो गोभी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. गोभी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई है. इसमें विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा को पोषण देकर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं.
गोभी से बनाएं फेस पैक
आज हम आपको गोभी से बनने वाले कुछ आसान और असरदार फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं फेस पैक बनाने का तरीका. गोभी से फेस पैक बनाने के लिए आपको दो चम्मच गोभी का रस लेना होगा, उसमें एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिला ले. इस पेस्ट को तैयार कर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें. ध्यान रहे चेहरा धोने के बाद आप इस पर मॉश्चराइजर जरूर लगाएं.
गोभी से बनाएं फेस स्क्रब
आप गोभी और दही का फेस पैक भी बना सकते हैं. 2 आपको 2 टेबलस्पून गोभी के रस में 1 टेबलस्पून दही और 1/2 चम्मच बेसन को मिलाना होगा. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो कर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
गोभी और एलोवेरा
गोभी और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 टेबलस्पून गोभी के रस में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिला कर पेस्ट बनाना होगा, इसे 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर चेहरा धो कर मॉइश्चराइजर लगाएं.
गोभी के फायदे
इन फेस पैक को लगाने से त्वचा संबंधित सभी परेशानियां दूर होती है. यह स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है और उसे पोषण देता है. गोभी से बना फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता जाता है. आप इसका एक हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और पैच टेस्ट जरूर करें. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर है.