गर्मी के दिनों में पसीना आना एक काम समस्या है, ऐसे में कब यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है, पता ही नहीं चलता है. लगातार शरीर से बदबू आने की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी इसको लेकर परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं, आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


नींबू का इस्तेमाल


अगर आपके अंडरआर्म्स ज्यादा स्मेल कर रहे हैं, तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको एक नींबू टुकड़े को लगभग 15 मिनट तक बगल पर घिसना होगा, इसके बाद आप ठंडे पानी से साफ कर ले, नींबू की मदद से बदबू की परेशानी दूर होगी. जब भी आप नहाने जाएं, तो खुशबूदार साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.


पसीने की बदबू होगी दूर


इससे आपकी त्वचा स्वस्थ रहेगी और पसीने की बदबू भी दूर होगी. गर्मी के दिनों में कोशिश करें सूती कपड़े पहनने की, यह पसीने को सोखने में मदद करते हैं, जिससे पसीने की बदबू कम होती है. इसके अलावा आप कुछ खुशबूदार परफ्यूम या इत्र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पसीने की बदबू को कम करने के लिए एंटीपर्सपिरेंट सबसे जरूरी होता है, आप नहाने के बाद इसे जरूर लगाए.


इन बातों का रखें ध्यान


अपने शरीर को रोजाना साफ और स्वच्छ रखें, आप दिन भर में 2 से 3 बार गर्मी के दिनों में नहा सकते हैं. गर्मी में तेज धूप में निकलने से बचे, ज्यादा मसालेदार खाना खाने से खुद को बचाएं और प्रोसेस्ड खाने को अपनी डाइट में शामिल करें. दिन भर में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीएं, इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा और पसीने की बदबू कम होगी. तनाव और चिंता कम करें अधिक तनाव के कारण भी पसीना आने लगता है और इससे बदबू फैलने लगती है. इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से पसीने की बदबू को कम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Chia Seeds For Face: चिया सीड्स का ऐसे करें इस्तेमाल, पिंपल्स दूर होने के साथ चेहरे पर आएगा निखार