Make up tips for bride: जल्द ही शादियों (weddings) का सीजन शुरु होने वाला है. यूं तो शादी में ढेर सारी तैयारियां होती हैं लेकिन एक दुल्हन के लिए सबसे बड़ी बात उसका मेकअप होती है. मेकअप अगर शानदार हो तो शादी के दिन दुल्हन किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती. ऐसे में जरूरी है कि होने वाली दुल्हन को शादी से पहले अपने मेकअप और ड्रेस को लेकर तैयारी पहले ही कर लेनी चाहिए. क ई बार दुल्हन ऐन शादी से पहले ऐसी गलतियां कर बैठती है कि उसकी शादी का दिन खराब हो जाता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिन्हें शादी से पहले दुल्हन के ध्यान में रखना चाहिए.
शादी से पहले ये गलतियां ना करें दुल्हन
ब्राइडल मेकअप करते समय दुल्हन को ज्यादा मॉइस्चराइजर लगाने से बचना चाहिए. अगर आप विंटर में ब्राइडल मेकअप कर रही हैं तो वाटर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले उसमें सीरम या फेस ऑयल की कुछ बूंदें जरुर एड करें. वरना फाउंडेशन ड्राई होते देर नहीं लगेगी.
यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश
ब्राइडल मेकअप करते समय शेड्स को भी ध्यान में रखना होगा. आपको डीप शेड को अवॉइड करना चाहिए वरना आपका ओवरऑल लुक दब जाएगा. इस दौरान ध्यान रहे कि लिप्स या आई, इन दोनों में से किसी एक ही चीज को बोल्ड शेड दीजिए. दोनों को एक साथ बोल्ड शेप देंगे तो चेहरे पर सही लुक नहीं आएगा. इस दौरान बहुत ज्यादा ब्लश को यूज नहीं करना चाहिए. दुल्हन की नेचुरल खूबसूरती को दबाने वाले शेड्स यूज करने से बचें. अगर बेस अप्लाई करना है तो चेहरे के साथ साथ गर्दन, कंधे, पीठ और हाथों पर भी करना चाहिए.वरना चेहरे के अलावा बाकी अंगों का रंग अलग अलग दिखेगा जो बुरा फील कराता है.
स्किन के साथ ना करें ये खिलवाड़
तली भुनी चीजें खाने से बचें, वरना मुंहासे निकल आएंगे. शादी से पहले स्किन पर किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए. ऐसा कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें, जिसे लेकर दिमाग में शंका हो. इस दौरान पानी पीने में कमी नहीं करनी चाहिए वरना स्किन ड्राई हो सकती है. शरीर की वैक्सिंग करना जरूरी है लेकिन इसे शादी से एक हफ्ता पहले करवाएं. शादी से एक दिन पहले वैक्सिंग करने पर स्किन पर लालिमा आ सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक