Hair Care Tips: बालों में कितने दिन बाद तेल लगाना सही है? रोजाना तेल लगाना बालों के लिए खतरनाक?
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. कुछ लोग बालों में तेल भी लगते हैं. लेकिन क्या बालों में तेल लगाना सही होता है?
![Hair Care Tips: बालों में कितने दिन बाद तेल लगाना सही है? रोजाना तेल लगाना बालों के लिए खतरनाक? can you apply oil daily on your hair know how to make hair strong Hair Care Tips: बालों में कितने दिन बाद तेल लगाना सही है? रोजाना तेल लगाना बालों के लिए खतरनाक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/2abdf58163d447e5963513e6512c88121713341928198979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बालों को मजबूत, घना और सुंदर बनाने के लिए लोग कई मेहनत करते हैं. कुछ लोग बालों की ग्रोथ के लिए रोजाना तेल लगाते ,हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बालों में रोजाना तेल लगाना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है? आईए जानते हैं बालों में तेल कब लगाना सही होता है.
बालों में तेल कब लगाना चाहिए?
बालों में तेल लगाने का सबसे सही समय रात का होता है. जब भी आप सोने जाएं उससे पहले अपने बालों में गुनगुने तेल से मालिश जरूर करें इससे तनाव दूर होगा साथ ही बाल मजबूत होंगे. रात भर बालों में तेल लगा रहने दे, फिर सुबह उठकर शैंपू से अपने बाल धो लें. इससे आपके बाल मजबूत, घने और लंबे होंगे.
तेल लगाने के फायदे
तेल लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं साथ ही रूखेपन की समस्या दूर होती है बाल खोपड़ी को स्वस्थ बनाते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. रोजाना तेल लगाना खतरनाक है या नहीं या आपके बालों के प्रकार पर निर्भर करता है आपके बाल रूखे हैं, तो रोजाना तेल लगाने से उन्हें फायदा होगा.
तेल लगाने के नुकसान
लेकिन अगर आपके बाल ऑयली तो रोजाना तेल लगाने से आपके बाल और ज्यादा ओली हो सकते हैं साथ ही उनमें बाहर की धूल, मिट्टी जमा हो सकती है. कुछ लोगों के बाल तेल लगाने से झड़ने लगते हैं और ओली होने लगते हैं. कुछ लोगों को बालों में तेल लगाने से एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादा तेल लगाने से गंदगी जमा होने लगती है.
कुछ बातों का रखें ध्यान
तेल लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है जैसे कि तेज गर्म तेल को अपने बालों पर न लगाएं. तेल को अपनी खोपड़ी और बालों पर अच्छी तरह से मालिश करें. बालों में कम से कम 30 मिनट के लिए तेल जरूर लगाए. इसके अलावा जब भी आप तेल लगाए तो ध्यान रहे तेल को जड़ तक जाने दे. अपने बालों के हिसाब से सही तेल का चयन करें.
यह भी पढ़ें : Summer Tips: गर्मी में बॉडी पर लोशन लगाना सही? जानें इसे शरीर पर लगाने से क्या होता है नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)