(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्ने और पिंपल पर बेअसर हो रहे हैं महंगे क्रीम? तो लौंग का करें इस तरह इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन पर लगातार एक्ने और पिंपल की समस्या और महंगे क्रीम और लोशन का भी उसपर कोई असर नहीं दिख रहा है, तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए एक शानदार टिप बताएंगे.
लौंग आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली रसोई की सामग्री है जिसे चाय, काढ़ा या फिर खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसे मीठा और मसालेदार फ्लेवर ऐड होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लौंग स्किनकेयर में भी काम आ सकती है? जी हां, लौंग का तेल, जो रंगहीन या हल्का पीला हो सकता है, त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बास कई स्किनप्रॉब्लम्स का समाधान है. मुंहासों से लेकर खुजली और काले धब्बों तक, लौंग का तेल त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिला सकती है. आइये जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
त्वचा के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
1. लौंग के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें लें और इसे अपने मुंहासों पर लगाएं. इसे स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह इस्तेमाल करें या बस इसे अपनी क्रीम या मॉइस्चराइज़र में मिक्स कर लें. इसका इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका है पैच ट्रीटमेंट. इसके लिए हल्दी का इस्तेमाल करना हो सकता है.
2. एक कॉटन पैड लें और उस पर लौंग के तेल की कुछ बूंदें डालें. अपने चेहरे पर हल्की परत लगाएं या चमकदार चमक के लिए तेल को सीरम के साथ मिलाएं.
3. लौंग के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें लें और इसे बादाम या नारियल तेल के साथ मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव हो और नए सेल्स का निर्माण हो.
विशेषज्ञों की मानें, तो त्वचा पर लौंग के तेल का इस्तेमाल कितनी बार किया जा सकता है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे स्किन सेंसिटिविटी, इस्तेमाल करने का कारण और प्रोडक्ट में लौंग के तेल की कंसिस्टेंसी भी शामिल है. एक से दो बूंद काफी हो सकते हैं, इससे त्वचा में जलन होने की संभावना भी कम हो सकती है.