आजकल के दौर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का फैशन काफी ऊपर है. ये ज्वेलरी कम कीमत में और तरह-तरह की डिजाइनों में मिल जाती है, जिससे हर कोई इसे खूब पसंद करता है. पर कभी-कभी, ये खूबसूरत ज्वेलरी हमारी त्वचा के लिए परेशानी बन जाती है, विशेषकर जब इसमें निकल जैसे तत्व होते हैं जो एलर्जी बढ़ा देते हैं. इसीलिए, ऐसी ज्वेलरी चुनना बहुत जरूरी है जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सिंपल तरीके जिनसे आप इन दिक्कतों से बच सकते हैं. 


मेटल की जांच परख 
कई ऐसे सोर्स भी होते हैं जो आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदते समय आपको मेटल की जानकारी देते हैं. ऐसे में आप कोशिश करें कि निकल (nickel) मौजूद न हो ऐसी ज्वेलरी खरीदें. स्टील, आयरन, सिल्वर, प्लैटिनम, टाइटेनियम, गोल्ड कुछ भी चलेगा, लेकिन निकल से दूर रहें. कई बार सिल्वर ज्वेलरी में भी निकल मिक्स होता है जिसकी वजह से स्किन में सेंसिटिविटी हो जाती है.


ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश का इस्तेमाल 
अगर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहननी है तो उस पर ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश की एक परत लगा दें. यह नेलपॉलिश ज्वेलरी और आपकी स्किन के बीच एक सुरक्षात्मक परत का काम करेगी और एलर्जी से बचाएगी. 


सही पियर्सिंग 
कान या नाक छिदवाने जाएं तो पियर्सिंग के लिए निकल फ्री गन्स का उपयोग करें. साथ ही, विश्वसनीय स्टूडियो से ही इसे करवाएं ताकि किसी तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन न हो.

एलर्जी क्रीम का साथ 
अगर आप इन उपायों के बावजूद भी ज्वेलरी पहन लेते हैं तो अपने साथ हमेशा एलर्जी क्रीम रखें. इससे अगर आपकी स्किन में कोई प्रतिक्रिया होती है तो आप एलर्जी क्रीम को लगाकर आप सेफ बच सकते हैं. 


ज्वेलरी को साफ रखें
अपनी ज्वेलरी को पहनने से पहले साफ करना न भूलें. इसे समय-समय कपड़े से पोछते रहे. साफ ज्वेलरी से एलर्जी की समस्या कम होती है और वह नई जैसी चमकती रहती है.


ज्वेलरी पहनने से पहले टेस्ट करें
नई ज्वेलरी को पहनने से पहले थोड़ी देर के लिए टेस्ट करें. अगर आपको कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं होता है, तो ही उसे लंबे समय तक पहनें. 


ये भी पढ़ें : 
Boyfriend नहीं करता आप पर भरोसा? इन आसान तरीको से बनाएं दिल पर जगह