Beauty Tips: पीठ पर क्यों हो जाते हैं बारीक दाने? इन घरेलू उपाय को कर पाएं राहत
गर्मियां आते ही कई सारी दिक्कतें होने लगती है, ऐसे में कुछ लोगों को शरीर पर बारीक लाल फुंसियां होने लगती है.
![Beauty Tips: पीठ पर क्यों हो जाते हैं बारीक दाने? इन घरेलू उपाय को कर पाएं राहत fine pimples on backside of body then do these home remedies and get relief Beauty Tips: पीठ पर क्यों हो जाते हैं बारीक दाने? इन घरेलू उपाय को कर पाएं राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/efbbe0d19f754ce38e7b92327dacd9771713257482724979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीठ पर बारीक दाने होना एक आम समस्या है. खासकर ऐसा गर्मी के दिनों में ज्यादा होता है. इन बारीक दोनों को बैकने भी कहा जाता है. यह पिंपल्स का एक प्रकार है, जो पीठ, कंधे, छाती जैसी जगहों पर होती है. आईए जानते हैं पीठ पर दाने होने के कारण
बारीक दाने होने के कई कारण
पीठ पर बारीक दाने होने के कई कारण है, जैसे कि गर्मियों में पसीना और त्वचा में से तेल का बढ़ना बारीक फुंसियों को पैदा कर सकता है. इसके अलावा कई बार ऐसे दाने एलर्जी की वजह से भी हो सकते हैं. महिलाओं को अगर यह समस्या है, तो इसका एक कारण मासिक धर्म हो सकता है. इसके अलावा हार्मोनल परिवर्तन के कारण भी बारीक दाने होने लगते हैं.
बारीक दानों से छुटकारा
आईए जानते हैं बारीक दानों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय के बारे में. आप भी बारीक दोनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रोजाना नहाए और शरीर को साफ रखें, आप फुंसी वाली जगह पर नींबू का पानी भी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप घर पर नीम का पेस्ट बनाकर पीठ, कंधे जैसी जगहों पर लगा सकते हैं. पीठ की स्किन हैरत होती है इस पर दोनों का दर्द ज्यादा परेशान करता है इससे बचने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
आप एलोवेरा जेल को भी अपनी पीठ या कंधे पर लगा सकते हैं इससे भी बारीक फुंसियां जल्द खत्म हो सकती है. आप नहाने के पानी में बेकिंग सोडा भी मिल सकते हैं. इन सब उपायों को कर आप आसानी से इन बारीक फुंसियों से निजात पा सकते हैं. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है या फुंसियां काम नहीं होती है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : Beauty Tips: क्या मसालेदार खाना खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)