(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Summer Makeup Tips: गर्मी के दिनों में आप भी करना चाहती हैं फ्लॉलेस मेकअप? तो फॉलो करें ये टिप्स
Summer Makeup Tips: गर्मी के दिनों में पसीने की वजह से अधिकतर लड़कियों का मेकअप खराब हो जाता है. जिससे वह परेशान रहती है, ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपने मेकअप को लंबे समय तक रख सकते हैं.
गर्मी का मौसम आते ही तरह-तरह की परेशानियां शुरू होने लगती है. ऐसे में जो लड़कियां रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाती है. उनके लिए मेकअप करना एक समस्या बन जाती है, क्योंकि अधिक गर्मी होने की वजह से पसीना आता है और ऐसे में मेकअप खराब हो जाता है. यही नहीं कुछ लड़कियों की हेयर स्टाइल भी गर्मी की वजह से खराब हो जाती है. इससे स्किन चिपचिपी और गीली बनती है.
अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है और तेज धूप में पसीना आने की वजह से आप मेकअप नहीं कर पा रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप गर्मी में भी अपने मेकअप को बनाए रख सकती हैं साथ ही मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा.
इन टिप्स को करें फॉलो
चिपचिपी गर्मी में मेकअप करना एक चुनौती है. ऐसे में आप फ्लॉलेस मेकअप कर सकती हैं. इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें, सबसे पहले आपको फेस को क्लीन करना होगा, इसके लिए आप ऑयल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑयल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल करने से गर्मी के दिनों में पसीने से राहत मिलती है.
बर्फ की मसाज करें
ऑयल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद आप चेहरे पर बर्फ की मसाज करें, आप चाहे तो एक कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से घुमा सकते हैं. अगर आप बर्फ का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो इससे पसीना कम आता है और त्वचा को ठंडक मिलती है. ऐसे में चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.
टोनर का इस्तेमाल
उसके अलावा मेकअप करने से पहले और बर्फ का इस्तेमाल करने के बाद आप टोनर का उपयोग कर सकते हैं. यह स्किन को डिटॉक्स करता है और त्वचा को ऑयल फ्री बनता है. आप अपनी त्वचा के हिसाब से टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टोनर का इस्तेमाल करने के बाद आप प्राइमर जरूर लगाए. आप अपनी स्किन के प्रकार के हिसाब से प्राइमर का चयन कर सकते हैं.
प्राइमर का इस्तेमाल
प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा और पसीने से बचाएगा. गर्मी में अगर आपके चेहरे पर बहुत पसीना आता है और मेकअप खराब होने लगता है, तो आप मेकअप करने से पहले ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ब्लोटिंग शीट्स का भी उपयोग सही रहेगा. यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को सूखने में मदद करता है और त्वचा को ऑयल फ्री बनता है.
इसकी मदद से आप मेकअप को लंबे समय तक रख सकते हैं. ब्लोटिंग पेपर टिशू पेपर की तरह होता है. इन सब टिप्स को अपनाकर आप गर्मी के दिनों में आसानी से अपने मेकअप को लंबे समय तक रख सकते हैं. इसके अलावा गर्मी के दिनों में हैवी फाउंडेशन से बचें और हैवी मेकअप के बदले लाइट मेकअप करें.