Glowing Skin: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी रामबाण है ये छोटा सा बीज, इसका इस्तेमाल कर आप भी पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन
Glowing Skin: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप अलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है. इसका इस्तेमाल कर आप चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं.
![Glowing Skin: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी रामबाण है ये छोटा सा बीज, इसका इस्तेमाल कर आप भी पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन flax seed is panacea for skin and health get glowing skin with in few days Glowing Skin: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी रामबाण है ये छोटा सा बीज, इसका इस्तेमाल कर आप भी पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/5ce25b4b564f41e4f52d5f8751394d0f1717576703155979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लड़का हो या लड़की हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहता है, इसके लिए कुछ लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट की सहायता लेते हैं, ताकि उनके चेहरे से पिंपल्स और दाग धब्बे दूर हो जाए. लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें असर नहीं होता है. अगर आप भी पिंपल्स और दाग धब्बे से परेशान रहते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको ऐसे छोटे से बीज के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं उस चीज के बारे में.
अलसी के बीज के फायदे
हम बात कर रहे हैं अलसी के बीच की. अलसी का बीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. यह शरीर को तंदुरुस्त रखने के साथ त्वचा और बालों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य और त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है. अलसी के बीज से आप फेस मास्क, स्क्रब, मॉइश्चराइजर और मेकअप रिमूवर बना सकते हैं.
अलसी और दही का फेस मास्क
अलसी और दही का फेस मास्क बनाने के लिए आपको अलसी के बीज का पाउडर बनाना होगा. एक बाउल में पाउडर, दही और एक छोटा चम्मच शहद तीनों को अच्छी तरह मिला लें. इस पेस्ट को तैयार कर अपने चेहरे पर लगाएं, जिसके 15 से 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें. ध्यान रहे इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें.
अलसी के बीज से बनाएं स्क्रब
आप अलसी के बीज की मदद से स्क्रब भी बना सकते हैं. स्क्रब को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ पानी से धो ले. स्क्रब बनाने के लिए आपको अलसी के बीज का पाउडर लेना होगा, इस पाउडर में शक्कर और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. ऐसा दो से तीन मिनट तक करते रहे, उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले. आप आलसी और दही का स्क्रब भी बना सकते हैं इसके लिए आपको आलसी को दरदरा पीसना होगा, फिर पिसे हुए पाउडर में दही ओट्स को मिला ले. इस पेस्ट को तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें. ऐसा करने से आपके चेहरे की गंदगी दूर होगी और चेहरा चमकदार बनेगा.
अलसी का इस्तेमाल
इस तरीके से अलसी का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. ये पिंपल्स और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है. अगर आपकी सूखी त्वचा है, तो अलसी का स्क्रब आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. इन स्क्रब को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे स्क्रब करते समय बहुत जोर से चेहरे की मालिश न करें.
यह भी पढ़ें- Watermelon For Face: तरबूज के रस का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग स्किन, लोग भी पूछेंगे आपके चमकदार चेहरे का राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)