महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बहुत कुछ करती है. इसके लिए लड़कियां पार्लर में काफी पैसे खर्च भी करती है. गर्मियां आते ही लड़किया शार्ट ड्रेसेस पहनने लगती है. ऐसे में स्किन पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं वैक्स करवाती है. वहीं कुछ महिलाएं घर पर ही वैक्स कर लेती है. लेकिन अक्सर महिलाओं में एक आम शिकायत देखी गई है, वो है स्किन से जुड़ी परेशानियां होना.


वैक्स करवाने के बाद महिलाओं के स्किन पर लाल धब्बे, फुंसियां और रैशेज दिखने लग जाते हैं. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई प्रयत्न करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप इन सब समस्याओं से निजात पा सकते हैं.


ऐसे करें देखभाल


वैक्स करने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है. साथ ही सारे बाल स्किन से साफ हो जाते हैं. लेकिन कई बार स्किन पर छोटे-छोटे लाल दाने उभर आते हैं. कुछ महिलाओं को यह दाने एक-दो दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ को कई हफ्ते हो जाते हैं. वैक्स करने के एक दिन पहले हल्का स्क्रब करें ताकि डेड स्किन निकल जाए और वैक्स आसानी से हो जाए. वैक्सीन से पहले कोई तेल या क्रीम न लगाए.


वैक्स करने के कुछ दिनों तक धूप से बचना चाहिए ताकि स्किन लाल होने से बची रहे. वैक्स ऐसी जगह से करवाए जहां करने वाली को एक्सपीरियंस हो. वैक्स करने से पहले शरीर के छोटे हिस्से पर वैक्स कर  के देखें कहीं कोई दिक्कत तो नहीं. अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है या एलर्जी है तो वैक्स करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Nuts Tips: सूखे नट्स या रोस्टेड नट्स कौन से है सेहत के लिए बेस्ट? जानें फायदे और नुकसान