Bridal makeup trends of 2024: हर साल मेकअप के ट्रेंड्स बदलते रहते हैं, कभी बोल्ड आई मेकअप तो कभी न्यूड लिप कलर और एचडी मेकअप (HD makeup) से लेकर एयरब्रश मेकअप तक हर साल नए-नए मेकअप ट्रेंड्स (makeup trends) आते हैं. ऐसे में साल 2024 अब खत्म होने वाला है, तो इस साल कौन से मेकअप के ट्रेंड सबसे ज्यादा चलन में रहे और सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कियों (Girls makeup) ने भी किन ट्रेंड्स को फॉलो किया आइए आपको बताते हैं.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


ग्लास स्किन मेकअप
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हानिया मंजर के अनुसार, साल 2024 में ग्लास स्किन मेकअप का ट्रेंड ब्राइडल मेकअप में सबसे टॉप पर रहा. ब्राइड्स को मैट लुक की जगह ग्लॉसी और ग्लोइंग मेकअप ज्यादा पसंद आया, क्योंकि यह हाइड्रेटिंग होता है और इसमें स्किन फ्लालेस लगती है. इस मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा होता है.






सॉफ्ट आई सनकिस्ड लुक
पिछले कुछ सालों से ड्रैमेटिक आई और बोल्ड आई मेकअप का चलन बहुत ज्यादा था, जिसमें स्मोकी आई करके आंखों पर भूरे या काले रंग को यूज होता था. लेकिन इस साल लोगों ने ड्रैमेटिक आई कलर की जगह सॉफ्ट और सटल कलर्स को चुना, जिसमें न्यूड कलर्स का इस्तेमाल होता है और पतला सा लाइनर और लैशेस लगाकर लुक को पूरा किया जाता है.


पिंक ब्लश लुक
साल 2024 में ब्लश का एक बेहतरीन कम बैक हुआ, आम लड़कियों से लेकर ब्राइड्स तक ने अपनी शादी में गुलाबी गालों को खूब फ्लॉन्ट किया और लिक्विड ब्लशर से लेकर पाउडर ब्लशर और हाइलाइटर तक का इस्तेमाल मेकअप में खूब किया गया.






यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज


फॉल्सस आईलैशेस मेकअप ट्रेंड
आंखों को बड़ा लुक देने के लिए फॉल्स लैशेस का इस्तेमाल भी इस साल सबसे ज्यादा ब्राइडल लुक में किया गया, जिससे आई लैशेस ज्यादा बड़ी और घनी लगती है.






 


ब्रॉड नेचुरल आइब्रो रही मेकअप ट्रेंड में इन
पिछले कुछ समय में ब्रॉड और नेचुरल आइब्रो का चलन बहुत ज्यादा आ रहा है. इस साल भी ब्राइडल मेकअप में नेचुरल आइब्रो ब्राउन कलर के फिलर्स के साथ बहुत ज्यादा पसंद की गई.  


यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना...