खूबसूरत दिखने के लिए लोग मेकअप करते हैं. खासकर लड़कियां ज्यादा मेकअप करना पसंद करती है. ऐसे में जो लड़कियां ऑफिस या कॉलेज जाती है, वे रोजाना मेकअप करती है. मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है प्राइमर. प्राइमर एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जो मेकअप करने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है. इसकी मदद से त्वचा चिकनी और एक समान बनती है. प्राइमर मेकअप को बेहतर तरीके से लगाने और टिकाने में मदद करता है. आईए जानते हैं प्राइमर के इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं.
प्राइमर के फायदे
प्राइमर मेकअप को बेहतर बनाता है. इसके अलावा यह पूरे दिन मेकअप को टिकाने में भी मदद करता है, जिससे आपको बार-बार टच अप करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. कुछ प्राइमर में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा की रक्षा करते हैं. यही नहीं प्राइमर में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
प्राइमर के नुकसान
प्राइमर के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में. कुछ प्राइमर ऐसे होते हैं, जो त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं. जिससे पिंपल्स होने लगते हैं. कई बार प्राइमर के इस्तेमाल से स्किन ऑयली होने लगती है. इसके अलावा कुछ प्राइमर में मौजूद तत्वों से एलर्जी या स्किन संबंधित समस्या होने लगती है. प्राइमर का इस्तेमाल करना आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है. अगर आपकी ऑइली स्किन या संवेदनशील स्किन है, तो प्राइमर का उपयोग करने से पहले किसी स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें.
प्राइमर का इस्तेमाल
प्राइमर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखाना होगा, फिर थोड़ी मात्रा में प्राइमर ले और अपने चेहरे पर समान रूप से लगाए. 30 से 40 सेकंड तक प्राइमर को सूखने दे और फिर मेकअप लगाएं. प्राइमर मेकअप के लिए काफी उपयोगी माना गया है. कुछ लोगों को इसका इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है, वहीं कुछ को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर एलर्जी होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.