(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Strong Hair Tips: बारिश में भीग जाएं बाल तो तुरंत करें यह काम, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
Strong Hair Tips: बारिश के सीजन में तेजी से हेयर फॉल और स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. इस मौसम में अगर आप भीग जाते हैं, तो आपको अपने बालों का सही तरीके से ध्यान रखना चाहिए.
बारिश का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में हर किसी को अपनी सेहत, त्वचा और बालों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन सब की केयर नहीं करते हैं, तो इससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बारिश के सीजन में हेयर फॉल
बता दें कि बारिश के सीजन में तेजी से हेयर फॉल और स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. अगर आप इस मौसम में भीग जाते हैं, तो भीगने के बाद आपको अपने बालों का सही तरीके से ध्यान रखना चाहिए. अगर आप उनकी केयर नहीं करते हैं, तो इससे आपके बाल झड़ने लगेंगे और डैमेज भी हो सकते हैं.
बरसात के मौसम में रखें बालों का ध्यान
आइए जानते हैं बरसात के मौसम में आप अपने बालों का ध्यान कैसे रख सकते हैं. जब भी आपके बाल बारिश की वजह से भीग जाए, तो आप घर आकर अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह धोकर सुखाएं. जब आप शैंपू करें, तो अपनी उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें. इससे आपके बालों में जमी सारी गंदगी निकलेगी.
हेयर कंडीशनर का करें इस्तेमाल
बरसात के मौसम में आप शैंपू करने के बाद हेयर कंडीशनर का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो रूखे और बेजान बाल सिल्की और सॉफ्ट नजर आएंगे. ध्यान रहे आप हफ्ते में एक से दो बार हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुनगुने पानी का इस्तेमाल
अगर आप बारिश की वजह से भीग जाते हैं और घर आकर शैंपू से बाल धोते हैं, तो आपको गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बारिश की वजह से होने वाले डैमेज बाल फिर से वैसे हो जाते हैं जैसे आपके बाल पहले थे. इसलिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
नारियल तेल का इस्तेमाल
बालों को अच्छी तरह ड्रायर से सुखाने के बाद, जब बाल सुख जाए, तो फिर बालों पर कंघी करें. अब आप नारियल या सरसों का तेल ले और उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाकर अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाकर मसाज करें. इसे आप अपने बालों में 1 घंटे से 3 घंटे तक लगाकर रख सकते हैं.
गीले बालों को नुकसान
इसके अलावा बारिश के मौसम में आपको एक हफ्ते में कम से कम दो बार बालों पर गुनगुने तेल से मसाज करनी चाहिए. इससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे. ध्यान रहे अगर बारिश के मौसम में आपके बाल ज्यादा समय तक गीले रहते हैं, तो इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है और आपके बाल में जूं पड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: सोनाक्षी सिन्हा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल, चमकदार बनेगा आपका चेहरा