Mulberry Hair Mask: उम्र के साथ, बाल न केवल अपना रंग खोने लगते हैं, बल्कि हेयरलाइन भी कम होने शुरू हो जाते हैं. इसके अलावा टाइट हेयर स्टाइल्स या केमिकल ट्रीटमेंट्स भी परेशानी को बढ़ा सकते हैं. हालांकि, बालों का झड़ना कई कारणों से हो सकता है. ऐसे में अगर आप अपने बालों को वापस उगाने के लिए अलग-अलग तरीकों को ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार नुस्खा लेकर आए हैं. वो है शहतूत. बालों के विकास के लिए शहतूत का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है. शहतूत की सबसे मजेदार बात यह है कि आप हेयर ग्रोथ के लिए इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं.
हेयर ग्रोथ के लिए शहतूत का इस्तेमाल कैसे करें?
1. शहतूत हेयर मास्क
ताजे या सूखे शहतूत को मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें.
नमी बढ़ाने के लिए शहतूत के पेस्ट को प्राकृतिक सामग्री जैसे दही या नारियल के दूध के साथ मिलाएं.
DIY मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और इसे 30 से 60 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.
2. शहतूत से बालों को धोएं
शहतूत को पानी में उबालकर एक हेयर रिंस तैयार करें.
अब मिश्रण को ठंडा होने दें और पार्टिकल हटाने के लिए इसे छान लें. अब अपने बालों को शैम्पू से धोने के बाद आखिरी वॉश के रूप में इस लिक्विड का इस्तेमाल करें.
3. शहतूत तेल
नारियल या जैतून के तेल में शहतूत मिलाकर शहतूत को मिलाएं.
तेल के मिश्रण को धीरे से गर्म करें और शहतूत को छान लें.
अब इस तेल को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट रखने के बाद इसे हल्के शैम्पू से धो लें.
4. शहतूत और एलोवेरा हेयर जेल
एक पौष्टिक और प्राकृतिक हेयर जेल बनाने के लिए शहतूत को एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं.
मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं, लेकिन जड़ों और सिरों पर ज्यादा ध्यान दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बार-बार फुंसियों से भर जाता है मुंह, तो ट्राई करें ये फेस मास्क्स