बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. लड़का हो या लड़की हर कोई झड़ते बालों की वजह से हमेशा चिंता में रहते हैं. लेकिन क्या आप झड़ते बालों का कारण जानते हैं? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे, जिनकी वजह से अक्सर बाल झड़ने लगते हैं.
बाल झड़ने का कारण
बालों की ठीक से केयर नहीं करने की वजह से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. क्योंकि कई बार लोग समय पर हेयर वॉश नहीं करते हैं, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं. आपको हर एक हफ्ते में अपने बालों में तेल लगाना चाहिए और बालों की अच्छी तरह मालिश करना चाहिए. अगर आप सही तरीके से अपने बालों की केयर करेंगे, तो आपके बाल झड़ना कम हो सकते हैं.
शरीर में पोषण की कमी
इसके अलावा कुछ लोगों को प्रोटीन, आयरन, विटामिन डी और ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी होने की वजह से बाल झड़ने लगते हैं. यही नहीं अगर आप लगातार किसी चीज को लेकर तनाव करते हैं या फिर चिंता में रहते हैं, तो भी इससे आपके बाल झड़ सकते हैं. अगर आपको बहुत ज्यादा कमजोरी होने लगी है, तो भी आपके बाल लगातार झड़ने लगेंगे.
हार्मोनल चेंजेस
कुछ लोगों के बाल हार्मोनल चेंजेस की वजह से झड़ने लगते हैं. जो लोग जरूर से ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैं, उनके भी बाल झड़ सकते हैं. कई बार स्कैल्प पर फंगल या बैक्टीरिया संक्रमण होने लगते हैं, जिसकी वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं. जब आपके बहुत ज्यादा बाल झड़ने लगे और सर पर से बाल खत्म हो जाए, तो ये कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं, जैसे कैंसर, लुपस आदि.
झड़ते बालों से बचने के उपाय
इन सभी से बचने के लिए अपने आपको तंदुरुस्त रखें, बालों की केयर करें, प्रोटीन, विटामिन और खनिज जैसे आहार का सेवन करें, तनाव करने से बचे, हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं और बालों से संबंधित परेशानी अधिक होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
ठंडे पानी से धोएं बाल
ध्यान रहे जब भी बाल धोए, तो ठंडे पानी से बालों को धोएं. गर्म पानी से बाल धोने की वजह से बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप इन झड़ते बालों से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बर्फ जैसी दिखने वाली ये छोटी सी चीज कुछ ही दिनों में चमका देगी आपका चेहरा, लोग भी पूछने लगेंगे राज