बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. कुछ लोग तो मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयों का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. कुछ लोग बालों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या इसका इस्तेमाल बालों के लिए करना सही होता है? आप भी इस चीज को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
ग्लिसरीन लगाना सही होता या नहीं?
आज हम आपको बताएंगे बालों में ग्लिसरीन लगाना सही होता है या नहीं. ग्लिसरीन का इस्तेमाल त्वचा और बालों दोनों के लिए ही किया जाता है. यह बालों और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है और उन्हें मुलायम बनाता है. आईए जानते हैं बालों में ग्लिसरीन लगाने के फायदे. ग्लिसरीन स्कैल्प को हाइड्रेट करने और खुजली, डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है. बालों को मजबूत और घना बनाने में ग्लिसरीन काफी मदद करता है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है. आइए जानते हैं ग्लिसरीन लगाने के नुकसान के बारे में.
ग्लिसरीन लगाने के नुकसान
अगर ग्लिसरीन ज्यादा मात्रा में लगा लिया जाए, तो बाल चिपचिपे हो जाते हैं साथ ही बाल रूखे हो जाते हैं और बालों में नमी कम हो जाती है. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों के बालों से ग्लिसरीन प्रोटीन को बाहर निकलता है, जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं.
ग्लिसरीन लगाने के तरीके
बालों में ग्लिसरीन लगाने के कई तरीके होते हैं. आप इसका हेयर मास्क बना सकते हैं, इसके लिए आपको एक चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिलना है. इन तीनों को मिलाकर बालों पर लगाएं, 1 घंटे के लिए इसे छोड़ दे फिर बाल को धो ले.
ग्लिसरीन स्प्रे
इसके अलावा आप ग्लिसरीन स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन उसमें कुछ बंदे तेल और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसको इस्तेमाल करने से पहले आप बालों पर पैच टेस्ट जरूर करें. कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से बालों में दिक्कत हो सकती है, अगर बाल झड़ने लगे तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.