होठों का काला पड़ना एक आम समस्या है. यह कई कारण से हो सकते हैं. जैसे धूम्रपान, डिहाइड्रेशन, सूरज की हानिकारक किरणें और होठों की साफ सफाई नहीं रखना. बात करें इसके उपाय की तो रात भर में ही काले होठों को पूरी तरह गोरा करना संभव नहीं है, लेकिन इन घरेलू नुस्खों से आप कुछ बदलाव देख सकते हैं.


होठों को गुलाबी बनाने के नुस्खे


अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप कुछ नुस्खे आजमा सकते हैं. जैसे आप घर पर शहद, चीनी और दालचीनी का स्क्रब तैयार कर सकते हैं. स्क्रब तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच शहद में आधा चम्मच चीनी और आधा चम्मच दालचीनी मिलानी होगी. इस स्क्रब को आप अपने होठों पर 15 मिनट के लिए लगाएं और मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो ले.


बादाम का तेल


इसके अलावा आप अपने होठों पर बादाम का तेल भी लगा सकते हैं. इससे आपके होंठ कुछ दिनों में गुलाबी दिखने लगेंगे और कालापन दूर होगा. यही नहीं गुलाब जल भी होठों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. ऐसे में आप रोजाना रात में सोने से पहले गुलाब जल को अपने होठों पर लगाकर सो सकते हैं. दूसरे दिन सुबह अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले और होठों को अच्छी तरह साफ करें.


ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल


यही नहीं आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह भी होठों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. यह होठों को शांत करता है और उन्हें मॉइस्चराइजर करने में मदद करता है. आप चाहे तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने होठों पर लगा सकते हैं.


चुकंदर के रस का इस्तेमाल


अगर आप अपने होंठों के कालेपन को दूर करना चाहते हैं और उन्हें गुलाबी बनना चाहते हैं, तो चुकंदर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक नेचुरल नुस्खा है, जो आपके होठों को गुलाबी बनाने में काफी मदद करेगा. होठों से डेड स्किन हटाने के लिए आप रोजाना अपने होठों को साफ पानी से धोएं, कॉटन बॉल की मदद से पानी को पोंछे और लिप बाम का इस्तेमाल करें. इससे आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगेंगे और डेड स्किन निकलने लगेगी. 


सनस्क्रीन और लिप बाम का करें इस्तेमाल


इसके अलावा जब भी आप धूप में बाहर जाएं, तो होठों पर सनस्क्रीन या लिप बाम जरूर लगाए. ताकि आपके होंठ हानिकारक किरणों से बच सकें.  अगर आप धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं, तो आज से ऐसा करना बंद कर दें. क्योंकि होठों को काला बनाने में धूम्रपान और शराब सबसे बड़ा कारण माना जाता है. अगर आप इन काले होठों से ज्यादा परेशान हैं, तो किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल के अलावा इस तेल का करें इस्तेमाल, कुछ दिनों में दिखने लगेगा असर