जब त्वचा के कुछ हिस्सों में नॉर्मल से ज्यादा कालापन बनने लगे तो समझ जाए कि मेलेनिन की कमी हो गई है. जिसके कारण त्वचा पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं. इसे हाइपरपिग्मेंटेशन भी कहा जाता है. शरीर में जब मेलेनिन की कमी होने लगती है तो त्वचा पर काल धब्बे और बाल सफेद होने लगते हैं. हालांकि, मेलेनिन की कमी किसी भी उम्र में हो सकती है. लेकिन त्वचा पर काल धब्बे अक्सर बढ़ती उम्र के साथ होते ही हैं.


गलत खानपान और लाइफस्टाइल और दवा के साइडइफेक्ट्स के कारण भी  चेहरे पर काल धब्बे होने लगते हैं. चेहरे पर काले धब्बे होने पर किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास कम हो सकता है. जिसके कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. त्वचा में पाए जाने वाले टिश्यूज और सेल्स मेलेनिन बनाते हैं. जो आपके त्वचा के रंग के लिए जिम्मेदार होता है. 


आजकल पिगमेंटेशन आम बात हो गया है, क्योंकि यह ज़्यादा समय तक धूप में रहने से भी होता है. आजकल लोग काम के चक्कर में ज़्यादा समय बहार ही रहते हैं, जिससे स्किन पर पैच जैसे पड़ जाते हैं. हालांकि पिगमेंटेशन की कई और भी वजह हैं जैसे बहुत ठंडे वातावरण में रहना, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना या कई बार तो मेडिकेशन के चलते भी इंसान को पिगमेंटेशन होने की संभावना बढ़ जाती है. जो लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं वो इसे दूर करने के उपाय भी ढूंढ़ते रहते है. जानिए पिगमेंटेशन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय.


लाल प्याज के रस का इस्तेमाल करें
जो भी पिगमेंटेशन वाली क्रीम बनाई जाती हैं उसमें लाल प्याज के रस का भी इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि लाल प्याज में कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो पिगमेंटेशन को दूर करते हैं. जिस किसीको भी हायपरपिगमेंटशन की तकलीफ होती है उसे चेहरे पर लाल प्याज को सुखकर उसका पाउडर बनाकर चेहरे के आस पास लगाना चाहिए. इस लगाने के बाद मुंह धो लें, इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहती है.


चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करें


चेहरे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन हो जाने पर सबसे सरल और आसान उपाय होता है दूध. रुई को दूध में डूबाकर धब्बों पर लगा लें इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहेगी. इसको आप दिन में 2-3 बार कर सकते हैं.


हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करें


स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में बसन, हल्दी और दूध भी काफी असरदार रहता है. इनमें कई ऐसे तत्त्व होता है जो पिगमेंटेशन को जल्दी से कम करते हैं इसलिए 1 चम्मच बेसन लें, उसमें 1 चुटकी हल्दी डालें और 3-4 बूंदें दूध डालें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें. जैसे ही चेहरा सूख जाए तुरंत ठंडे पानी से धो लें और पाएं एकदम साफ़ चेहरा कुछ दिनों में ही.


यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत


चेहरे पर एलोवेरा लगाएं


वैसे तो चेहरे पर एलोवेरा लगाना ही चाहिए क्योकि एलोवेरा चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन वो लोग जो पिगमेंटेशन से परेशान है उन्हें तो ख़ास तौर पर लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे से काले धब्बें भी निकल जाते हैं. डल स्किन को भी एलोवेरा अच्छा बना देता है.


ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे शख्स में मिला Mpox, जान लीजिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका


पपीता और गुलाबजल का इस्तेमाल करें


पिगमेंटशन के साथ ही यदि आप ब्लेमिशेस को भी दूर करना चाहते है तो पपीते का गूदा लें, उसमें थोड़ा गुलाब जल डालें, दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और पेस्ट बनाकर पुरे मुंह पर लगा लें. 10 मिनट तक चेहरे पर रखें और धो लें.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे