Homemade Serum: इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर बनाएं चेहरे के लिए सीरम, ग्लो करेगी स्किन
Homemade Serum: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर ही फेस सीरम बना सकते हैं. फेस सीरम त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और बढ़ती उम्र के साइन को घटाता है.
खूबसूरत चेहरा पाने के लिए लोग चेहरे पर कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग सीरम का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में घर पर बना सीरम आपके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. घर पर बने इस सीरम को चेहरे पर लगाने से गंदगी दूर होती है और त्वचा चमकदार बनती है. आईए जानते हैं सीरम बनाने का तरीका.
ऐसे बनाएं सीरम
घर पर सीरम बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल और दो बूंदे लैवेंडर तेल तीनों को मिक्स कर किसी साफ डिब्बी में भर लें. आप चाहे तो इसमें ग्लिसरीन भी मिल सकते हैं यह सीरम त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा.
सीरम के फायदे
चेहरे पर सीरम लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरे से तेल कम होता है. इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन सी चेहरे के ओपन पोर्स को कम कर, बढ़ती उम्र के साइन को घटाता है. सीरम त्वचा को निकालने में और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है. सीरम हल्का होने की वजह से आसानी से त्वचा में समा जाता है जिससे यह गहराई से पोषण देता है. सीरम की मदद से आप त्वचा पर निखार ला सकते हैं. सीरम त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना गया है.
इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप सीरम को घर पर बनाएं, तो ध्यान रहे सीरम में इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री ताजी होनी चाहिए. इसके अलावा सीरम को एयर टाइट और साफ डिब्बे में स्टोर करें, सीरम को अपने चेहरे पर रगड़े नहीं हल्के हाथों से लगाए.
सीरम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, सीरम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, सीरम को रात में इस्तेमाल करना सही रहेगा. कुछ लोगों को सीरम से एलर्जी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.