गर्मी के दिनों में पसीना आना आम बात है, ऐसे में शरीर से बदबू आने लगती है. जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है. परफ्यूम लगाने के बाद भी आपको लगातार पसीना और बदबू आ रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पानी में डालकर नहाने से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा.
गुलाब जल का इस्तेमाल
नहाते टाइम आप पानी में गुलाब जल डाल सकते हैं. इससे आपके शरीर से बदबू दूर होगी और त्वचा खूबसूरत दिखेगी. इसके अलावा आप नींबू का रस भी पानी में डाल सकते हैं. ऐसा करने से शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया मरते हैं और बदबू दूर होती है. अगर आप अपने पास से बदबू दूर करना चाहते हैं और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो आप नहाने के पानी में चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं.
पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियां त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है और शरीर को गर्मी के मौसम में ठंडक पहुंचती है. यह बदबू पैदा होने वाले बैक्टीरिया को भी मारने में काफी मदद करती है. इसके अलावा आप नहाने के पानी में लैवेंडर तेल डाल सकते हैं, यह त्वचा को सुगंधित बनता है. इन सब चीजों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें. अगर ये आपकी स्किन पर सूट नहीं होते हैं, तो आप इनका इस्तेमाल करना बंद कर दें.
इन बातों का रखें ध्यान
इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाने से आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. लोकिन ध्यान रहे इन चीजों का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें. जरूरत से ज्यादा उपयोग करने से कुछ लोगों को समस्या हो सकती है. इसके अलावा नहाने के बाद आप चाहे तो शरीर पर मॉइश्चराइजर या लोशन लगा सकते हैं. ध्यान रहे कुछ लोगों को इन चीजों से एलर्जी हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.