घर के किचन में इस्तेमाल होने वाले कुछ मसाले कब चेहरे के लिए वरदान बन जाए पता नहीं चलता है. ऐसी ही एक छोटी सी चीज, जो अधिकतर किचन में इस्तेमाल की जाती है. वह आपके चेहरे को चमकदार बना सकती है. हम बात कर रहे हैं इलायची की. इलायची चेहरे को चमकदार बनाने में काफी मदद करती है. आईए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.
इलायची के फायदे
इलायची की मदद से आप पिंपल्स और दाग धब्बों को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 3 इलायची को पीस कर बारीक पाउडर बनाना होगा. इस पाउडर में एक चम्मच शहद और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें.
इलायची और दही का पेस्ट
एक चम्मच इलायची पाउडर में आप दही मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं फिर 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इसके अलावा 1 से 2 इलायची को पीसकर पाउडर बना लें, फिर इस पाउडर में बेसन और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो ले, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें.
इलायची का पानी
2 से 3 इलायची को पानी में उबाल लें, फिर इस पानी को ठंडा कर अपने चेहरे को धो लें. आप इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर भी रख सकते हैं. इसके अलावा इलायची को आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप चाहे तो इलायची को चाय या मसाले के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लोगों को इलायची के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है. अगर चेहरे पर कोई दिक्कत आए, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.