फटे हुए होंठ सुंदरता को कम कर देते हैं, जिससे चेहरा बेकार दिखने लगता है. अक्सर होंठ ठंड के मौसम में ज्यादा फटते हैं, लेकिन कुछ लोगों को गर्मी के दिनों में भी होंठ फटने की समस्या रहती है. आपके भी गर्मी के मौसम में होंठ फटते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको 5 आसान उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपने होठों को स्वस्थ बना सकते हैं.
करें ये आसान घरेलू उपाय
गर्मी के दिनों में तेज धूप, प्रदूषण, गर्म हवा और कम नमी के कारण होंठ फटने लगते हैं. उनमें दरार आ जाती है और पपड़ी निकलने लगती है, यह दर्दनाक भी हो सकता है. लेकिन चिंता न करें, इससे बचने के लिए आप यह पांच उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले आपको रोजाना होठों पर लिप बाम या पेट्रोलियम जेली लगाना चाहिए. आप इसे दिन में तीन से चार बार लगा सकते हैं.
नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल
इसके अलावा आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे नारियल तेल, जैतून का तेल, बादाम का तेल आदि. घी का इस्तेमाल कर आप होठों को स्वस्थ रख सकते हैं. एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो फटे हुए होठों को ठीक करने में मदद करते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं. इसके अलावा पर्याप्त पानी पीने से होंठ स्वस्थ रहते हैं, आपको 7 से 8 गिलास पानी दिन में पीना चाहिए. अगर आप धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं, तो इसे आज ही छोड़ दें. ऐसा करने से होंठ खराब होने लगते हैं.
कुछ बातों का रखें ध्यान
इन उपायों के अलावा आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं, जैसे होठों को बार-बार न छुए. धूप में निकलने से पहले होठों पर सनस्क्रीन या लिप बाम लगाकर निकले. यदि आपके फटे हुए होंठ गंभीर हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें.