सुंदरता की तलाश में, हम अक्सर नई-नई ब्यूटी प्रोडक्ट और ब्यूटी ट्रीटमेंट ट्राई करते रहते हैं. हालांकि, कई बार इन्हीं मेकअप प्रोडक्ट्स के चलते खूबसूरती बढ़ने के बजाय स्किन खराब हो जाती है. ऐसे में मेकअप की सही आदतों को पहचानना जरूरी है, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहें. आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में जानते हैं.
इन गलतियों से खराब हो सकती है स्किन
मेकअप लगाकर सोना
सबसे आम और गलत आदतों में से एक है मेकअप लगाकर सोना. यह गलती ज्यादातर लोग करते हैं. दिनभर मेकअप लगाने के बाद रात को चेहरे से मेकअप हटाकर सोना चाहिए. ऐसा न करने से स्किन स्थायी रूप से खराब हो सकती है. मेकअप के पार्टिकल्स पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे मुंहासे, जलन की समस्या होती है और संभावित रूप से लंबे समय तक त्वचा को नुकसान पहुंचता है.
प्रोडक्ट्स शेयर न करें
दोस्तों के बीच मेकअप प्रोडक्ट्स शेयर करना आम आदत है, लेकिन इसके कई जोखिम भी होते हैं. मेकअप एक्सचेंज करने से आप अनजाने में बैक्टीरिया, वायरस और यहां तक कि आंखों में इंफेक्शन को भी शेयर कर सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि अपने प्रोडक्ट्स को किसी के साथ शेयर न करें और न ही किसी और के इस्तेमाल करें.
एक्सपायर्ड मेकअप
हम कई बार अपनी पसंदीदा लिपस्टिक शेड या फाउंडेशन को इस्तेमाल करते रहना पसंद करते हैं. हालांकि, इसकी एक शेल्फ लाइफ होती है और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना काफी रिस्की हो सकता है. एक्सपायर्ड मेकअप में बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिससे स्किन में जलन, आंखों में इंफेक्शन या इससे भी अधिक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.
किसी प्रोडक्ट का ओवर यूज
बेदाग त्वचा की तलाश में कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स का अत्यधिक इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. भारी फाउंडेशन या कंसीलर, जब अधिक मात्रा में लगाया जाता है, तो पोर्स को बंद कर सकते हैं. इससे मुंहासो को बढ़ावा मिल सकता है और त्वचा की सांस लेने की क्षमता कम हो सकती है.
मेकअप ब्रश और टूल्स की सफाई
फ्लॉलेस मेकअप पाने के लिए सही मेकअप इक्विपमेंट का इस्तेमाल जितना जरूरी है, उसकी सफाई भी उतनी ही जरूरी है. अगर इन्हें समय पर साफ करने में लापरवाही बरतते हैं, तो इससे इंफेक्शन का जोखिम और बढ़ सकता है. गंदे ब्रश और स्पंजेस में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे ये त्वचा पर ट्रांसफर हो सकते हैं और संभावित रूप से संक्रमण हो सकता है. इसीलिए मेकअप ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर्स और अन्य मेकअप एप्लीकेशन टूल्स को साफ रखना जरूरी है.