Beauty Tips: प्राइमर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान
Skin Care Tips: जब भी लड़कियां मेकअप करती हैं, तो प्राइमर का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में अधिकतर लड़कियां कुछ गलतियां कर देती हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
![Beauty Tips: प्राइमर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान makeup tips applying primer then do not make these mistake otherwise skin get harmed know beauty tips Beauty Tips: प्राइमर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/27de9f12411388637675b95cf9a1b2261721803496850979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहता है. ऐसे में अधिकतर लड़कियां कुछ गलतियां कर देती हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. जब भी लड़कियां मेकअप करती हैं, तो प्राइमर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि प्राइमर का गलत इस्तेमाल आपके चेहरे को खराब कर सकता है. यही नहीं आपके चेहरे पर अनचाहे पिंपल्स और बाल आने लगते हैं. इसलिए लड़कियों को प्राइमर लगाते वक्त कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
ऐसे करें प्राइमर का इस्तेमाल
अधिकतर लड़कियां चेहरे को साफ किए बिना ही प्राइमर का इस्तेमाल करने लगती है, लेकिन यह सबसे बड़ी गलती मानी गई है. प्राइमर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे तरीके से साफ करना चाहिए और वाइप्स का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं.
मेकअप लगाने से पहले चेहरा धोएं
हमेशा ध्यान रहे की मेकअप लगाने से पहले चेहरा धोकर और मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को तैयार करना जरूरी है. गंदी और तैलीय स्किन पर प्राइमर लगाने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. यही नहीं आपके चेहरे पर रैशेज और लाल फुंसियां जैसी समस्या भी हो सकती है.
सही प्राइमर का करें चयन
दूसरी गलती जो लड़कियां अक्सर करती है, वह है गलत प्राइमर का चुनाव. लड़कियों को हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि कई बार वे कुछ ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करती है, जो उनकी स्किन पर सूट नहीं होते हैं और इससे चेहरे संबंधित समस्याएं होने लगती है.
जरूरत से ज्यादा प्राइमर न लगाएं
इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको जरूरत से ज्यादा प्राइमर नहीं लगाना है. आपकी स्किन पर अगर आप बहुत ज्यादा प्राइमर लगाती हैं, तो इससे पिंपल्स, दाग धब्बे और रैशेज जैसी समस्या हो सकती है. ध्यान रहे जब भी आप प्राइमर को अपने चेहरे पर लगाएं, तो कुछ मिनट तक इसे सूखने दे.
एक्सपायरी डेट चेक करें
अगर आप प्राइमर के तुरंत बाद मेकअप करने लगती हैं, तो इससे आपका चेहरा खराब दिखने लगेगा. प्राइमर का इस्तेमाल करने से पहले या खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट चेक कर ले. इसके अलावा रात में सोने से पहले प्राइमर को हटाकर सोए. इन सभी गलतियों से बचकर आप प्राइमर का सही इस्तेमाल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है जामुन, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)