Skin Care Tips: खाने के लिए ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये दाल, ऐसे बनाएं इसका फेसपैक
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके चेहरे की झुर्रियां भी कम होगी. मसूर दाल में प्रोटीन, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं.
![Skin Care Tips: खाने के लिए ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये दाल, ऐसे बनाएं इसका फेसपैक masoor dal beneficial for glowing skin know how to make face pack Skin Care Tips: खाने के लिए ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये दाल, ऐसे बनाएं इसका फेसपैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/aea607a97690c62eec1700ef7f4f16611713925677683979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मसूर दाल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई है. मसूर दाल में प्रोटीन, फाइबर, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. मसूर दाल का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं.
आप मसूर दाल का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फेस पैक बनाने का तरीका क्या है. मसूर दाल से फेस पैक बनाने के लिए आपको रात भर दाल को भिगोकर रखना होगा. अगले दिन इस दाल को छानकर पीस ले. फिर इसमें दूध और शहद मिलाएं, पेस्ट चिकना होने पर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के बाद इसे धो लें.
इन चीजों का करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप अपनी स्किन के हिसाब से कुछ और चीजों को इस पेस्ट में डाल सकते हैं, जैसे एलोवेरा जेल, बेसन, दही आदि. इस फेस पर का इस्तेमाल आप एक सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.
मसूर पैक के फायदे
मसूर की दाल में प्रोटीन और फाइबर जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं साथ ही चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स को दूर करते हैं. इसके फेस पर का इस्तेमाल कर आप झुरियां और लाइनों को कम कर सकते हैं.
मसूर की दाल चेहरे को पर निखार लाती है और चेहरे को गोरा और चमकदार बनती है इसके अलावा चेहरे की सूजन कम करने में भी मसूर की दाल काफी फायदेमंद मानी गई है यह डेट स्किन को हटाने में भी कारगर है.
इसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
यह भी पढ़ें- Neck Care: गर्मियों में पसीने की वजह से आपकी भी गर्दन पड़ रही है काली, तो आज से फॉलो करें ये नुस्खे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)