हर कोई खूबसूरत दिखाना चाहता है, लेकिन पिंपल्स और दाग धब्बों की वजह से उनकी सुंदरता कम होने लगती है. इससे बचने के लिए लड़का हो या लड़की दोनों ही कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चेहरे को खूबसूरत बना सके.


यही नहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए रोजाना मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, रोजाना मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है. आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे. 


मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल


बता दें कि बाजार में कई प्रकार की मुल्तानी मिट्टी मिलती है. इसलिए जब भी आप अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं तो अपनी त्वचा के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी का चयन करें, क्योंकि गलत मुल्तानी मिट्टी का चयन करने से आपकी त्वचा पर सूजन, लालिमा और रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है.


गलत मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर लाल फुंसियां भी होने लगती है, जिससे चेहरा खराब दिखने लगता है. इसलिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले सही मुल्तानी मिट्टी का चयन जरूर करें.


मुल्तानी मिट्टी के नुकसान


मुल्तानी मिट्टी त्वचा से नेचुरल ऑयल को सोखने का काम करती है. ऐसे में जिन लोगों की रूखी स्किन होती है, उनको ज्यादा मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आप रोजाना मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन ड्राई और रूखी होने लगती है.


वहीं कुछ लोगों को मुल्तानी मिट्टी से एलर्जी हो सकती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और रोजाना इस्तेमाल करने से बचे.  अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आपको मुल्तानी मिट्टी का रोजाना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह आपकी स्किन को प्रभावित कर सकती है.


धूप में निकलने से बचें


कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाकर धूप में निकल जाते हैं. अगर आप धूप में निकलते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए ध्यान रहे की त्वचा के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें और सप्ताह में एक या दो बार ही मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग त्वचा के लिए करें.


अधिक बार अगर आप इसका उपयोग करते हैं, तो इससे आपकी स्कीन सुख सकती है. आप डायरेक्ट मुल्तानी मिट्टी को अपनी त्वचा पर लगाने से बचे. इसके बदले आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल या दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Beauty Tips: टैनिंग की वजह से चेहरे पर आ गया है कालापन, तो इस चीज का इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में देखें असर