परिवार के साथ मिलकर मौज-मस्ती करना आखिर किसे पसंद नहीं होता होगा. खासकर होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे लोग अपने रिश्तेदार या दोस्तों के घर जाकर ही मनाना पसंद करते हैं. इस दौरान पार्टीज, डांस और खूब सारे पकवान का सिलसिला चलता रहता है. इस रंग के त्योहार में कोई भंग न पड़े, इसके लिए हम आपके लिए कुछ सावधानी भरे टिप्स लेकर आए हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.


होली खेलने से पहले और बाद में फॉलो करें ये टिप्स-


1. अपनी त्वचा को खराब होने से बचाने और इसे काफी मजबूत करने के लिए तेल या मॉइस्चराइज़र की एक मोटी परत लगाएं. कोहनियों, घुटनों, आंखों के नीचे, कान के ऊपर और पीछे, इन सभी जगहों पर खास ध्यान दें.


2. खतरनाक और केमिकल युक्त रंगों से होठों को सुरक्षित रखने के लिए नरिशिंग लिप बाम को लगाएं. कोशिश करें यह एसपीएफ युक्त हो, जिससे धूप में रंग खेलती हुए होठों को कोई नुकसान न पहुंचे.


3. होली के दौरान हाथ सबसे ज्यादा गंदे होते हैं, उसमें भी नाखूनों के बीच रंगों की परत सबसे ज्यादा जमा होती है. इसलिए इससे बचने के लिए नेल पेंट के दो से तीन कोट जरूर अप्लाई करें.


4. त्वचा की परत को यूवी किरणों से बचाने और उसे सील करने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं.


5. चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भी रंग के अवशेष से छुटकारा पाने के लिए, चेहरे दो बार धोएं, पहले माइसेलर वॉटर से और फिर माइल्ड क्लींजर से. ध्यान रखें कि बहुत जबरदस्ती न करें.


6. होली के दौरान खोई नमी वापस पाने के लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क लगाएं. इसे आप होली खेलने के बाद कर सकते हैं.


7. अपने होठों और पलकों को आराम देने के लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क का इस्तेमाल करें.


8. अगर रंग खेलने के दौरान या बाद में चेहरे पर जरा भी जलन महसूस हो, तो फेस वॉश करके तुरंत एलोवेरा जेल लगाएं.